शास्त्री के पोस्ट से लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन तक, ये थे 2019 में क्रिकेट जगत के सबसे मजेदार पल
नई दिल्ली. साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव पर है। क्रिकेट जगत के लिए यह साल शानदार रहा। जहां रोहित शर्मा से लेकर स्टीव स्मिथ और मार्नस लेबुसेन तक सभी बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का दम दिखाया। गेंदबाजों में भी मोहम्मद शमी और पैट कमिंस का जलवा देखने को मिला। इस दौरान क्रिकेट जगत में कई ऐसे मौके भी आए जहां पर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका। हम आपको क्रिकेट जगत से जुड़े 2019 ऐसे ही 10 मजेदार किस्से सुना रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2019 1:59 PM IST / Updated: Dec 28 2019, 04:57 PM IST
क्रिकेट जगत से जुड़े 2019 के 10 मजेदार किस्से
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर कोच रवि शास्त्री ने मैच जीतने के बाद एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में शास्त्री ने लिखा था "हॉट हॉट हॉट। यह समय कुछ जूस पीने का है। कोको बे शीर रॉक्स खूबसूरत है।" शास्त्री के इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर मजे लिए। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि क्यों मजाक कर रहे हो। आप और दारू, बीयर पियो चलो। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा था "दारू कम पीना। तुम्हारी दारूबाजी के चक्कर में वर्ल्डकप हार गए।"
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली का नया अवतार देखने को मिला। कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स के खिलाफ शानदार छक्का लगाने के बाद अलग ही अंदाज में जश्न मनाया। दरअसल जश्न मनाने का यह तरीका केसिरक विलियम्स का ही था, जिन्होंने 2 साल पहले कोहली को आउट करके इसी अंदाज में जश्न मनाया था। भारतीय कप्तान ने 2 साल बाद इस घटना का बदला लिया।
2019 वर्ल्डकप में भारत से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा था। इस दौरान एक पाकिसानी फैन ने बहुत ही मजेदार रिएक्शन दिया था। पाकिस्तान के इस क्रिकेट प्रेमी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में यह फैन लोगों से उसे मारने की अपील कर रहा था।
2019 में रोहित ने सिर्फ अपने बल्ले से कमाल नहीं किया, बल्कि उन्होंने अपने जवाबों से भी सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। 2019 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हराने के बाद रोहित मीडिया से बातचीत करने के लिए आए थे। इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि वो पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्या सलाह देना चाहेंगे। इस पर रोहित ने कहा कि पहले मुझे पाकिस्तान टीम का कोच बन जाने दीजिए।
2019 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मैच कई मजेदार घटनाओं का गवाह बना। इसी मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद जंभाई लेते नजर आए थे। सरफराज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। पाकिस्तान के कप्तान की इस बात पर खासी आलोचना हुई थी और उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे थे।
2019 IPL में भी कई मजेदार पल देखने को मिले। RCB और पंजाब के बीच एक मैच में भी कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर सभी हंसने लगे। दरअसल पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत गेंदबाजी के लिए तैयार थे और उन्होंने साथी खिलाड़ी से गेंद मांगी, पर गेंद किसी के पास थी ही नहीं कुछ मिनट तक खेल रुका रहा फिर तीसरे अंपायर ने आकर नई गेंद दी और मैच शुरु हुआ। इसके बाद वीडियो में दिखाई दिया कि अंपायर ने ही गेंद अपने पास रख ली थी और भूल गए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आमतौर पर मस्ती के लिए जाने जाते हैं। क्रिस गेल भी मैदान पर अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं। हैदराबाद के खिलाफ एक मैच में भी गेल ने कुछ ऐसी ही हरकत की। क्रिस गेल स्पाइडर कैमरे का पीछा करने लगे और साथ में अजीब सी शक्लें बना रहे थे। इसके बाद फील्ड़िंग के दौरान गेल ने गेंद को पकड़ने के प्रयास में उस पर पैर रख दिया और गिर गए। इसके बाद गेल का जमकर मजाक उड़ा।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन से मिलने भी गए थे। यहां कोहली ने जैसे ही बोलना शुरू किया कुत्ते की आवाज आने लगी। इस पर कोहली ने कहा कि देखिए यह कुत्ता भी मेरी बात से सहमत है।
बिग बैस लीग में भी कई मजेदार घटनाएं देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने इस मैच में बाउंड्री के पास गेंद को पकड़ा और अपने बॉलिंग एक्शन में गेंद विकेट कीपर की तरफ फेंक दी, विकेटकीपर ने गेंद पकड़कर बल्लेबाज को आउट कर दिया। रिचर्डसन का यह थ्रो भी खूब चर्चा में रहा।
बिग बैश में ही गेंदबाज झाय रिचर्डसन के साथ एक और मजेदार घटना हुई। रिचर्डसन ने स्लोअर गेंद करने के चक्कर में पिच से बाहर गेंद डाल दी थी। इसके बावजूद बल्लेबाज ने इस गेंद पर शॉट खेलने का निर्णय लिया और मजेदार बात तो यह थी कि जिस गेंद को छोड़ने पर बल्लेबाज को 1 रन और अतिरिक्त गेंद मिल जाती उसे गेंद पर शॉट खेलकर उसे कोई रन नहीं मिला।