क्या सच में एमएस धोनी ने विराट कोहली को बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले खिलाड़ी नहीं दिए

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी को लेकर एक बड़ी बात कही है, जो विवादास्पद हो सकती है। गौतम गंभीर ने कहा है कि धोनी ने जब कप्तानी छोड़ी तो टीम में ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जो कोई बड़ा टूर्नामेंट जिता सकें। ऐसे में, कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किल हो गई है। कमजोर खिलाड़ियों के बल पर कोई बड़ा टूर्नामेंट जीत पाना संभव नहीं है। दरअसल, पिछले दिनों कोहली की कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोहनी ने कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता तो उनकी जगह नए कप्तान की खोज शुरू हो सकती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 9:08 AM IST / Updated: Jul 15 2020, 02:41 PM IST

16
क्या सच में एमएस धोनी ने विराट कोहली को बड़े टूर्नामेंट जिताने वाले खिलाड़ी नहीं दिए

स्टार स्पोर्ट्स के शो में कर रहे थे बात
गौतम गंभीर स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में बात कर रहे थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी तो उस वक्त विराट कोहली को वर्ल्ड क्लास के खिलाड़ी नहीं दिए।

26

टीम इंडिया में हैं कमजोर खिलाड़ी
स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम में गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को छोड़ कर कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो बड़ा टूर्नामेंट जिता सकता हो।
 

36

धोनी को मिली थी बेहतर टीम
गौतम गंभीर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को बहुत ही अच्छी टीम मिली थी। इसका श्रेय सौरव गांगुली को जाता है। सौरव गांगुली ने जब कप्तानी छोड़ी तो टीम में बेहतरीन खिलाड़ी थे। इसका फायदा धोनी को मिला। गौतम गंभीर ने कहा कि धोनी को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एक शानदार टीम मिली थी।

46

टीम बनाने में गांगुली ने की थी मेहनत
गौतम गंभीर ने कहा कि धोनी को जो टीम मिली थी, उसे बनाने में सौरव गांगुली ने मेहनत की थी। धोनी की टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, विराट कोहली और मेरे जैसे खिलाड़ी थे।

56

खिलाड़ियों के दम पर धोनी ने जीती ट्रॉफियां
गौतम गंभीर ने कहा कि जिस टीम में इतने दिग्गज खिलाड़ी हों, उसका जीतना तय होता है। अगर कप्तान बढ़िया हो और खिलाड़ी कमजोर तो कोई टूर्नामेंट जीत पाना मुश्किल होता है। यह धोनी का सौभाग्य था कि उन्हें एक बेहतरीन टीम मिली और उन्होंने खूब ट्रॉफियां जीतीं।

66

गांगुली ने दिए बेहतरीन खिलाड़ी
शो में गौतम गंभीर ने कहा कि सौरव गांगुली ने युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी दिए, जो दो वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' बने। इसके अलावा हरभजन सिंह, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी बड़े टूर्नामेंट जितवाने वाले थे।    

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos