लेकिन शमी से हसीन जहां की शादी के बाद दोनों बेटियां वापस अपने पिता के घर आ गईं। शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहले से हसीन जहां की बेटियों के बारे में नहीं पता था। हसीन जहां उन्हें बहन की बेटियां बताकर सामने लाई थी। हसीन जहां की बड़ी करीब 16 साल से ज्यादा की है और 12वीं कर चुकी हैं। जबकि छोटी अभी 8वीं में पढ़ाई करती है।