मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद बढ़ी दूरियां
दरअसल, हसीन जहां की महत्वाकांक्षा लगातार बढ़ती चली गई। वे अपना एक अलग वजूद बनाना चाहती थीं। हसबैंड-वाइफ के बीच छोटे-मोटे वाद-विवाद तो चलते रहते थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग और दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगा दिया तो दूरियां बढ़ गईं और दोनों अलग हो गए। बहरहाल, उनके बीच तलाक नहीं हुआ है।