ना ढोल ना नगाड़ा, इस तरह हुआ हरभजन सिंह के बीवी का बेबी शावर, केक देख नहीं रोक पाओगे हंसी

Published : Jun 15, 2021, 11:36 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। अगले महीने वह अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपनी गोद भराई की रस्म पूरी की। हालांकि, उनका बेबी शावर काफी अलग अंदाज में मनाया गया। पंजाबी ढोल-नागड़ों के बिना गीता की गोद भराई वर्चुअली की गई। जी हां, कोरोनाकाल में उनके दोस्तों और करीबियों ने ऑनलाइन उनके लिए एक खास सरप्राइज प्लान किया। आइए आपको भी दिखाते हैं, गीता और हरभजन के होने वाले बच्चे का वर्चुअल बेबी शावर...

PREV
17
ना ढोल ना नगाड़ा, इस तरह हुआ हरभजन सिंह के बीवी का बेबी शावर, केक देख नहीं रोक पाओगे हंसी

नीले रंग की ड्रेस में नजर आईं गीता
गीता बसरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम बेबी शावर की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह नीले रंग की पोल्का डॉट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही उनके पीछे ब्लैक ग्राउंड में पिंक और ब्लू कलर के बैलून से बेबी लिखा हुआ है। 

27

केक देख आ जाएगी हंसी
गीता के बेबी शावर का केक काफी स्पेशल है। जिसमें गीता, हरभजन, उनकी बेटी और एक छोटा बच्चा भज्जी के ऊपर लेटा हुआ नजर आ रहा है। ये कस्टमाइज केक उनके बेडरूम जैसा बनाया गया है। 

37

दोस्तों के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
गीता ने बेबी शावर की फोटो शेयर कर अपनी गर्लगैंग और करीबियों के लिए खास मैसेज भी लिखा- 'मेरी लड़कियां सबसे अच्छी हैं! क्या सुंदर और स्वीट गोद भराई सरप्राइज था। पता नहीं मैं आप सभी के बिना क्या करूंगी लेकिन आप सभी ने मुझे इतना खास महसूस कराया और मुझे खुश किया। ऐसे समय में जब आप एक-दूसरे को याद करते हैं। लेकिन तुम लड़कियों ने वास्तव में कर दिखाया। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बैठे सभी लोग को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करें जो हमें जोड़े रखते हैं! धन्यवाद- मेरे प्यार और मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत धन्य हूं। मेरे पति हरभजन सिंह आप सच में अच्छे साथी हैं।'

47

बेटी और पति संग शेयर की फोटो
ये है हरभजन की परफेक्ट फैमिली पिक्चर, जिसमें भज्जी के साथ ही उनकी बेटी और पत्नी गीता एक साथ नजर आ रही हैं। कुछ ही घंटों में गीता के बेबी शावर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हजारों फैंस उन्हें होने वाले बच्चे के लिए बधाई दे रहे हैं।

57

जुलाई 2021 में गूंजेगी भज्जी के घर किलकारी
गीता बसरा जुलाई 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। यानी इस समय वह अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रायमेस्टर में है और अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। भज्जी भी उनके साथ उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं।

67

इस तरह की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा
कुछ महीने पहले ही गीता बसरा ने भज्जी और बेटी हिनाया के साथ दूसरे बेबी के आने की घोषणा की थी। गीता ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें हिनाया के हाथ में एक टीशर्ट पकड़ी हुई थी जिसपर लिखा था कि जल्द ही 'मैं बढ़ी बहन बनने वाली हूं।' 

77

2015 में हुई थी गीता और भज्जी की शादी
29 अक्टूबर 2015 में हरभजन सिंह और गीता बसरा ने शादी की थी। दोनों की एक पांच साल की बेटी है, जिसका जन्म जुलाई 2016 में हुआ था और उसका नाम हिनाया हीर है। अक्सर ही दोनों हिनाया की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Recommended Stories