1-2 नहीं, WTC जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, खिलाड़ियों पर भी होगी लाखों रुपये की बारिश

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिन बाद 18-22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड (india vs new zealand) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं, खिलाड़ियों की मेहनत का फल यानी की जीतने पर उनको प्राइज मनी कितनी दी जाएगी? अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम और बाकी टीमों के लिए इनाम के तौर पर मिलने वाली राशि का ऐलान कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं, कि जीतने पर टीम को और 1 टेस्ट में खिलाड़ियों को कितने पैसे दिए जाएंगे...

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2021 2:44 AM IST

17
1-2 नहीं, WTC जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये, खिलाड़ियों पर भी होगी लाखों रुपये की बारिश

विनर को मिलेंगे 11.72 करोड़
आईसीसीसी ने सोमवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेता को टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर (11.72 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी।

27

हारने पर भी मिलेंगे करोड़ों
इतना ही नहीं हारने वाली टीम को भी 8 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 5.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे। बता दें कि पिछले 2 साल से अलग-अलग देशों के साथ मैच खेलकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक पहुंची हैं।

37

ड्रॉ होने की स्थिति में 
अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल टाई या ड्रॉ होता है, तो दोनों टीमें पुरुस्कार की राशि को आपस में बराकर बांट लेंगे। 

47

लाखों खर्च कर बनाई है ट्रॉफी
विनर को मिलने वाली ट्रॉफी भी बेहद खास है। इसे अंग्रेजी लग्जरी ब्रांड थॉमस लाइट ने डिजाइन किया है। ट्रॉफी के बीच में एक बॉल बनाई गई है। यह ट्रॉफी एक तरह से गदा की तरह दिख रही है। 

57

9 देशों के बीच थी टक्कर
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के अलावा इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3.3 करोड़, चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को लगभग 2.5 करोड़ और पांचवें नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान की टीम को लगभग 1.46 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही बाकी बची चारों टीमों को लगभग 73 लाख रुपये दिए जाएंगे।

67

1 टेस्ट में खिलाड़ी को मिलते है 15 लाख रुपये
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टेस्ट के लिए खिलाड़ियों को 15 लाख दिए जाते हैं। इतना ही नहीं 15 लाख अलावा खिलाड़ी को कई तरह की बोनस राशियां भी दी जाती है। वहीं, बेस्ट बॉलर, बैट्समैन को अलग से इनाम की राशि मिलती है।

77

शतक लगाने पर मिलते है 5 लाख 
टेस्ट मैच में अगर कोई खिलाड़ी शतक लगाता है तो उसे 5 लाख का बोनस भी मिलता है। वहीं, पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को भी 5 लाख रुपये दिए जाते हैं। अगर कोई खिलाड़ी दोहरा शतक जड़ देता है तो उसे सात लाख का बोनस मिलता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos