9 देशों के बीच थी टक्कर
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के अलावा इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3.3 करोड़, चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड टीम को लगभग 2.5 करोड़ और पांचवें नंबर पर रहने वाली पाकिस्तान की टीम को लगभग 1.46 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही बाकी बची चारों टीमों को लगभग 73 लाख रुपये दिए जाएंगे।