अपनी भतीजी वामिका को इस नाम से बुलाती हैं विराट कोहली की बहन, फैन ने पूछा- किसकी तरह दिखती है विरुष्का की बेटी

Published : Jun 12, 2021, 02:29 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका अब 5 महीने की हो चुकी है। 11 जनवरी 2021 को विरुष्का की बेटी की जन्म हुआ था। हालांकि, अभी तक उसका सोशल मीडिया अपीयरेंस नहीं हुआ है। विराट-अनुष्का हमेशा ही अपनी बेटी को कैमरा और लाइट से दूर रखते हैं। लेकिन, हाल ही में विराट कोहली की बहन ने बताया कि वह अपनी भतीजी को किस नाम से बुलाती हैं। दरअसल, विराट की सिस्टर ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिए..

PREV
15
अपनी भतीजी वामिका को इस नाम से बुलाती हैं विराट कोहली की बहन, फैन ने पूछा- किसकी तरह दिखती है विरुष्का की बेटी

विराट की बहन से पूछें कई सवाल
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की बहन भावना (Bhawna Kohli) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' पर लाइव सेशन रखा था। जिसपर फैन्स ने उनसे कई सवाल किए। वहीं, एक यूजर ने उनसे बेबी वामिका कोहली को लेकर सवाल किया। 
 

25

वामिका को एंजेल बुलाती है बुआ
एक फैन ने पूछा कि- 'क्या वह वामिका से मिली हैं और उनकी भतीजी किसकी तरह दिखती हैं?' इसके जवाब में भावना लिखती हैं,' हां हम मिले हैं और वह एक एंजेल है।' इसके साथ उन्होंने एक लव आई इमोजी भी सेंड की है।

35

5 महीने की हुई बेबी वामिका
11 जून को विराट-अनुष्का की बेटी 5 महीने की हो गई। इस समय वह अपने पापा के साथ इंग्लैंड की ठंड में मजे कर रही हैं। 2 जून को वामिका को अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसमें वह उसे बेबी बैग में ली हुई थी और उसका चेहरा कवर करके रखा था।

45

सोशल मीडिया से दूर है वामिका
कुछ समय पहले विराट कोहली ने फैंस के सवाल पर कहा था कि, उन्होंने और अनुष्का ने अपने बच्चे को सोशल मीडिया पर उजागर नहीं करने का फैसला किया है, इससे पहले कि उसे सोशल मीडिया की समझ हो और ये उसकी च्वाइस हो सकें।

55

पिता को चीयर करने आ सकती है स्टेडियम
6 दिन बाद विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। यह फाइनल मुकाबला साउथैम्प्टन में 18-22 जून तक चलेगा। इस दौरान अनुष्का के साथ हो सकता है वामिका भी अपने पापा को चीयर करने स्टेडियम में आएं।
 

Recommended Stories