पंत की पहली फिफ्टी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दिया यह रिएक्शन

Published : Dec 17, 2019, 07:43 PM IST

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भले ही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, पर पंत और अय्यर की बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है। टीम इंडिया लंबे समय से बड़े स्कोर के लिए शुरुआती तीन बल्लेबाजों पर ही निर्भर रहती है। खासकर चौथा नंबर कई सालों से भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द रहा है। इस बीच पहले वनडे में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी कर चौथे नंबर के लिए अपना दावा और भी पुख्ता कर लिया है। विकेटकीपर ऋषभ पंत भी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। वनडे में पंत ने कभी भी बड़ी पारी नहीं खेली थी, पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पंत ने दबाव सोखते हुए शानदार 71 रन बनाए थे। इस बात पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने उन्हें राजा कहकर संबोधित दिया था।   

PREV
15
पंत की पहली फिफ्टी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दिया यह रिएक्शन
पंत ने इस मैच में अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई और 71 रन बनाकर आउट हुए। पंत जब बल्ल्बाजी करने आए थे उस समय सभी धोनी-धोनी के नार लगा रहे थे पर जब पंत मैदान से बाहर जा रहे थे तो सभी दर्शक पंत-पंत के नार लगा रहे थे ।
25
ऋषभ पंत भारत के सबसे काबिल खिलाड़ियों में माने जाते हैं। उनका टैलेंट सभी ने IPL में देखा है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत ने सभी को निराश किया है। हालांकि, अभी भी सभी को उम्मीदें हैं कि पंत अनुभव के साथ बेहतर होते जाएंगे और भारत के लिए एक मैच विनर बनेंगे।
35
पंत की गर्लफेंड ईशा नेगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं और ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईशा ने पंत के करियर की पहली फिफ्टी के बाद स्कोरकार्ड सहित उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "THE KING."
45
पंत ने इसी साल की शुरुआत में ईशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं।' देखते ही देखते यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इस घटना को अगले महीने साल भर हो जाएंगे।
55
ईशा नेगी एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई हैं। ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर भी खासी एक्टिव रहती हैं वो पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं।

Recommended Stories