IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में पहली बार उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी और आईपीएल 2022 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को 7 विकेट से हराया और जीत का डंका बजाया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में महज 131 रनों का लक्ष्य गुजरात टाइटंस को दिया। जिसे गुजरात ने बड़ी आसानी से 18 ओवर में ही चैज कर लिया। आइए हम आपको बताते हैं इस मैच के पांच हीरो और पांच विलेन के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 6:42 PM IST

19
IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

हीरो
हार्दिक पांड्या 

इस मैच में अगर किसी खिलाड़ी की परफॉर्मेंस सबसे बेहतरीन थी तो वह है गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, जिन्होंने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल करके दिखाया। उन्होंने पहले 4 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 30 बॉलों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से महत्वपूर्ण 34 रनों की पारी खेली।

29

शुभमन गिल
इस मैच में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली और नाबाद 45 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।
 

39

डेविड मिलर 
आईपीएल में किलर मिलर के नाम से जानें जाने वाले डेविड मिलर ने भी गुजरात टाइटंस के लिए धुआंधार पारी खेली और 19 बॉलों में नाबाद 32 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया।

49

साई किशोर 
गुजरात टाइटंस के युवा गेंदबाज साई किशोर ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने यशस्वी जयसवाल का कैच भी पकड़ा था।

59

यश दयाल 
युवा गेंदबाज यश दयाल ने भी अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। उन्होंने 3 ओवर में 6 की इकोनॉमी से 18 रन दिए और राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को 22 रनों पर चलता किया।

69

विलेन
कैच छोड़ना

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में अगर हम हार के कारणों की बात करें, तो इसमें राजस्थान रॉयल्स की खराब फील्डिंग एक सबसे बड़ा कारण रही। जिसमें युजवेंद्र चहल ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने भी 10 ओवर की पहली गेंद पर गिल का कैच छोड़ा। जिसके चलते शुभमन गिल को 2 जीवनदान मिले और इसके बाद उन्होंने धुआंधार पारी खेलते हुए नाबाद 45 रन बनाए। 

79

रविचंद्रन अश्विन
अपनी कैरम बॉल और सटीक गेंदबाजी के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले रविचंद्रन अश्विन फाइनल में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 12वें ओवर में गुजरात टाइटंस को 15 रन दिए और अपने 3 ओवर में 10.67 की इकोनॉमी से 32 रन दिए और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया।

89

देवदत्त पदीक्कल
युवा बल्लेबाज देवदत्त पदीक्कल ने भी फाइनल में प्रभावी परफॉर्मेंस नहीं दी। उन्होंने 10 बॉल में महज 2 रन बनाए और आउट हो गए। इस पूरे सीजन 17 मैचों में वह 376 रन ही बना पाए।
 

99

शिमरोन हेटमायर 
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सुर्खियों में रहने वाले शिमरोन हेटमायर ने भी इस मैच में कोई कमाल करके नहीं दिखाया। अपनी बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 12 गेंदों में महज 11 रन बनाए और हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हो गए। वहीं, फील्डिंग में भी उन्होंने कई इंपॉर्टेंट कैच छोड़े।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos