Happy Birthday Rahul Dravid: सबने रन बनाए इन्होंने बनाई 'साझेदारियां', जानें- 'द वॉल' के करियर की 10 खास बातें

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मंगलवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। मंगलवार से ही भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में तीसरा टेस्ट मैच में शुरू होगा। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर द्रविड़ को जीत का तोहफा दे सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 4:05 AM IST

110
Happy Birthday Rahul Dravid: सबने रन बनाए इन्होंने बनाई 'साझेदारियां', जानें- 'द वॉल' के करियर की 10 खास बातें

16 साल का रहा क्रिकेट करियर 

राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। उन्होंने भारत के लिए 16 साल (1996 से 2012) तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी। 

210

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज 

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 164 मैचों में 13,288 रन दर्ज हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं। 

310

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज

जो लोग द्रविड़ को टेस्ट का बल्लेबाज मानते हैं वे ये भूल जाते हैं कि उनके वनडे क्रिकेट में दस हजार से ज्यादा रन हैं। 344 मैचों की 318 पारियों में उन्होंने 10,889 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक जमाए। 

410

सबसे ज्यादा गेंदों को खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदों को खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 31,258 गेंदों का सामना किया। विश्व का अन्य कोई भी बल्लेबाज 30,000 गेंद भी नहीं खेल सका। 

510

बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा टेस्ट पारियां खेलने का रिकॉर्ड 

राहुल द्रविड़ के नाम वनडे क्रिकेट में बिना शून्य पर आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने लगातार 120 पारियां खेलीं थीं। 

610

सबने रन बनाए और राहुल ने बनाई 'साझेदारियां' 

राहुल द्रविड़ की खासियत यही थी कि वे अन्य दूसरे बल्लेबाज जहां व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने पर ध्यान देते थे वे साझेदारियां बनाने में ध्यान लगाते थे। उन्होंने अपने करियर में वह कुल 88 बार शतकीय साझेदारियां निभाई। वहीं 126 बार वे अर्धशतकीय साझेदारियों का हिस्सा रहे। 

710

टेस्ट में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज 

राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम टेस्ट में कुल 1,654 चौके दर्ज हैं। 

810

टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर 

राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं। उनके नाम टेस्ट में 210 कैच लेने का रिकॉर्ड है। 

910

1999 वर्ल्ड कप में मचाई धूम, बनाए सबसे ज्यादा रन 

राहुल द्रविड़ 1999 वनडे वर्ल्ड कप के हीरो थे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने सबसे ज्यादा रन (461) बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर सिक्स राउंड तक पहुंची थी। 

1010

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज (वनडे) 

राहुल द्रविड़ एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने साल 1999 में वनडे मैचों में 1,761 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 8 अर्धशतक जमाए थे। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos