ऐसा रहा भज्जी का क्रिकेट करियर
हरभजन सिंह ने 25 मार्च 1998 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 4 मार्च 2016 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से उन्होंने संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत की ओर से खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चटकाए है। इसके अलावे उन्होंने 2,224 रन भी बनाए हैं जिसमें दो शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल है। हरभजन ने 236 वनडे मैचों में 269 लिए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1,237 रन भी बनाए हैं। वहीं, भज्जी ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट लिए हैं।