2 साल का हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा का बेटा, देखें उसकी 10 सबसे क्यूट फोटोज

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस समय वेस्टइंडीज (India vs Westindies) के दौरे पर हैं। जहां पर वो अपनी टीम के साथ t20 सीरीज खेल रहे हैं। तो दूसरी तरफ उनका बेटा आज यानी कि 30 जुलाई 2022 को 2 साल का हो गया। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic) का बेटा अगस्त्य बचपन से ही लाइमलाइट में रहा है और उसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी वह अपने पापा के साथ किताब पढ़ता नजर आता है, तो कभी अपनी मां के साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करता। तो चलिए आज अगस्त्य के बर्थडे पर हम आपको दिखाते हैं उसकी 10 सबसे क्यूट फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2022 2:13 AM IST
110
2 साल का हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा का बेटा, देखें उसकी 10 सबसे क्यूट फोटोज

भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी खूब लाइमलाइट मिलती है और जब बात भारतीय टीम के स्टाइलिश प्लेयर हार्दिक पांड्या की हो तो उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्य का क्या ही कहना।

210

बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की थी। इससे पहले 1 जनवरी को दोनों ने दुबई में सगाई भी की थी। हालांकि, शादी के 3 महीने के अंदर ही नताशा मां बन गई और उन्होंने बेटे को जन्म दिया।।

310

हार्दिक और नताशा के बेटे का जन्म 30 जुलाई 2020 को हुआ था। हार्दिक ने खुद अपने बेटे की तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी कि अब वह 2 से 3 हो गए हैं।

410

मॉम नताशा भी अपने बेटे को मीडिया के सामने लाने से कभी परहेज नहीं करती हैं। वह हमेशा उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
 

510

अगस्त्य भी अपनी मां के साथ खूब सारे पोज देता नजर आता है। अक्सर हार्दिक की गैरमौजूदगी में नताशा अपने बेटे का ख्याल रखती हैं और उसके साथ खूब मस्ती करती नजर आती हैं।
 

610

अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए किस तरह से हार्दिक पांड्या अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे क्यूट इस फोटो में उनका बेटा अगस्त्य ही लग रहा है, जो कैमरे को देखकर गजब का एक्सप्रेशन दे रहा है।

710

अगस्त्य वाकई में एक बीच बेबी है। उसे पानी और समुद्र बेहद पसंद है। तभी वह अपनी मां के साथ हमेशा स्विमिंग पूल या फिर समुद्र किनारे मजे करता नजर आता है।
 

810

अगस्त्य अपनी दादी के साथ भी खूब इंजॉय करता है। उसकी दादी नलिनी पांड्या भी अक्सर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उसके जन्मदिन के मौके पर भी नलिनी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दी और पोते के साथ अपनी फोटो शेयर की।
 

910

हार्दिक का भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुड़ी शर्मा भी अगस्त्य को बहुत प्यार करते हैं और वह अक्सर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में क्रुणाल और पंखुड़ी पेरेंट्स बने हैं।

1010

इस छोटे से भूत को देखकर आप क्या कहेंगे। दरअसल, हेलोवीन 2021 में हार्दिक जब आईपीएल के लिए गए थे। तो अगस्त्य भी अपने पापा के साथ दुबई में था और हेलोवीन पार्टी मनाई थी।

यह भी पढ़ें CWG2022: शिव व श्रीहरि नटराज की जीत के साथ भारत का आगाज, महिला हॉकी, बैडमिंटन व TT में भी शानदार जीत अभियान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos