बच्चा होने के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहती है ये खिलाड़ी, ऐसा करने वाली होंगी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले साल आईसीसी वूमंस वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) में पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) अपनी दुधमुंही बच्ची को लेकर क्रिकेट खेलने पहुंची थी। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) में कोई भी ऐसी महिला खिलाड़ी नहीं है जिसने प्रेगनेंसी या बच्चा होने के बाद क्रिकेट खेलना जारी रखा। लेकिन हाल ही में स्नेहा दीप्ति (Sneha Deepthi) नाम की महिला क्रिकेटर बेटी के पैदा होने के बाद क्रिकेट खेलना चाहती हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम की बेहतरीन कप्तानी की और अब वह भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कर रही हैं। आइए आपको बताते हैं इस महिला खिलाड़ी के बारे में और उनकी कमबैक जर्नी कैसी रही....
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2022 4:55 AM IST

110
बच्चा होने के बाद भी क्रिकेट खेलना चाहती है ये खिलाड़ी, ऐसा करने वाली होंगी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

आंध्र प्रदेश की रहने वाली क्रिकेटर स्नेहा T20I में भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2013 में स्मृति मंधाना के साथ भारतीय महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। 

210

उन्हें भारत के लिए केवल बांग्लादेश के खिलाफ 1 वनडे और 2 टी-20 इंटरनेशनल खेलने का ही मौका मिला। जिसमें वो केवल 5 रन ही अपने नाम कर पाई थी।

310

भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद स्नेहा की जिंदगी में बहुत कुछ हुआ है। उन्होंने फिलिप मदीराला से शादी की और कुछ समय से अपने घरेलू जीवन में व्यस्त हो गई थी। उन्होंने हाल ही में एक बेटी को भी जन्म दिया है। जिसका नाम क्रिवा है।

410

अब स्नेहा ने घरेलू सर्किट में की सफल वापसी की और लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करने के बाद मैदान पर वापसी करने के बाद वापसी करने की उम्मीद कर रही हैं। 

510

स्नेहा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "जब मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं, तो फिलिप ने कहा कि, तुम्हें वापस आना चाहिए।" यह एक साल आपकी छुट्टी का समय है। एक बार जब बच्चा पैदा हो जाए, तो दो महीने के अंदर आपको अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देनी चाहिए।

610

अब, आठ महीने की बेटी क्रिवा की मां, दीप्ति ने वापस मैदान पर वापसी कर ली। लेकिन इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बढ़े हुए वजन के कारण उनका स्टेमिना काफी कम हो गया था।
 

710

दीप्ति ने खुलासा किया कि "मैं इतनी मोटी हो गई थी कि मैंने सोचा कि मैं फिर कभी नहीं खेलूंगी।  फिर मैंने सोचा, नहीं, यह मैं नहीं हूं। मैं घर पर नहीं बैठ सकती, अपना क्रिकेट छोड़ सकती हूं, अपनी बल्लेबाजी छोड़ सकती हूं। यही असली मैं हूं। फिर मैंने अपने सभी बल्लेबाजी वीडियो देखें। मुझे लगा कि मुझे फिर से खेलना चाहिए। मुझे फिर से वहां होना चाहिए, उन चौकों और छक्कों को मारते हुए।"

810

स्नेहा ने 2021 में हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि यह पर्याप्त नहीं हो सकता है। इसके बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की मदद से वो हैदराबाद में क्रिवा को छोड़कर मंगलागिरी में ट्रेनिंग के लिए गई।

910

स्नेहा ने 2021 में हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू की, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि यह पर्याप्त नहीं हो सकता है। इसके बाद आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की मदद से वो हैदराबाद में क्रिवा को छोड़कर मंगलागिरी में ट्रेनिंग के लिए गई।

1010

बता दें कि स्नेहा दीप्ति सिर्फ 25 साल की हैं और घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा और भी बहुत कुछ करना चाहती हैं। हालांकि, बीसीसीआई के पास अभी आधिकारिक अभिभावक नीति नहीं है। स्नेहा को लगता है कि आधिकारिक नीति होने से खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ आसान हो जाएगा।

ये भी देखें : पंत और DK के साथ त्रिनिदाद पहुंचे रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे टी-20 इंटरनेशनल

साइना से लेकर मैरी कॉम तक ये 10 एथलीट्स नहीं ले पा रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भाग

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos