MS Dhoni के बाद मशहूर स्टाइलिश से Hardik Pandya ने करवाया नया हेयर कट, फोटो देख वाइफ ने किया ऐसा कमेंट

Published : Aug 13, 2021, 08:54 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ - साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी मशहूर है। वे अपने महंगे शौकों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। धोनी से लेकर हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya) तक कभी अपने लुक तो कभी हेयर स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अभी हाल ही में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेटरों के पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम (Aalim Hakim) से अपना नया स्टाइल करवाया था। अब उनके बाद हार्दिक पंड्या ने भी इन्हीं से अपने बालों को नया लुक दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, पंड्या का नया अवतार....

PREV
18
MS Dhoni के बाद मशहूर स्टाइलिश से Hardik Pandya ने करवाया नया हेयर कट, फोटो देख वाइफ ने किया ऐसा कमेंट

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या का स्टाइल किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। उनकी पत्नी और वह हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फिलहाल पंड्या श्रीलंका दौरे के बाद मुंबई में है और रेस्ट मोड पर चल रहे हैं।  

28

हार्दिक पांड्या अपने महंगे शौक के साथ ही अपने हेयर स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। वह हमेशा मशहूर हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम से ही अपने बाल सेट करवाते है। हाल ही में उन्होंने मुंबई के वर्सोवा में अलीम हाकिम के हेयर स्टूडियो में हेयर कट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। 

38

इन फोटोज को शेयर कर हार्दिक ने आलिम का शुक्रिया अदा किया और लिखा 'हमेशा बेहतरीन, ️धन्यवाद आलिम हाकिम भाई।' इन तस्वीरों में हार्दिक का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने फ्रेंच बीयर्ड के साथ ही साइड से अपने बालों को शेव किया है। 

48

हार्दिक की ये फोटोज देख उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से रहा नहीं गया और उन्होंने उनके इस स्टाइल पर फायर और लव वाली इमोजी सेंड की है। बता दें कि नताशा इस समय हार्दिक से दूर अपने मायके सर्बिया में हैं।

58

इस बीच, नताशा ने भी अपना एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह हरे रंग का टॉप और काले रंग की ट्राउजर पहने, इमरोमन्याकिया की धुन पर नाचती हुई दिखाई दे रही है। 

68

हार्दिक पंड्या से पहले एमएस धोनी ने भी आलिम हाकिम से अपनी हेयर कट लिया था और पूरा लुक ही चेंज कर लिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।

78

बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और क्रिकेटर्स हमेशा हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम के हेयर स्टूडियो में हेयर कट करवाने आते हैं। संजय दत्त, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, रणबीर सिंह से लेकर हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली को अक्सर अलीम हाकिम के हेयर स्टूडियो में देखा जाता है।

88

हार्दिक का ये नया लुक आने वाले आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए हो सकता है। बता दें कि आईपीएल 2021 मई में स्थगित होने के बाद सिंतबर में यूएई में दोबारा शुरू होने वाला है। जिसके लिए MI की टीम जल्द ही मुंबई में एक साथ होगी। 

Recommended Stories