उनके वर्क प्रोफाइल की बात करें तो वह 2013 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में एक आइटम सॉग में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने बादशाह के फेमस गाने 'डीजे वाले बाबू' से जमकर सुर्खिया बटोरी थी। वह बिग बॉस सीजन 8, अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे', ढिशक्यायूं, ऐक्शन जैक्शन, डैडी और फुकरे रिर्टन्स फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।