Published : Feb 11, 2021, 07:58 AM ISTUpdated : Feb 11, 2021, 10:01 AM IST
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली हार के बाद दोबारा कमबैक की तैयारी कर रही है। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya)अपने बीवी और बच्चे के साथ एंजॉय कर रहे हैं। आए दिन उनकी और फैमिली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में पंड्या ने अगस्त्य (agastya pandya) और नताशा (Nataša Stanković) के साथ पूल में एजॉय करती कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। एक तरफ जहां ब्लैक बिकनी में नताशा कहर ठा रही है, वहीं महंगा से बाथ रोब पहने हार्दिक काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं, पंड्या फैमिली की ये मौज-मस्ती करती तस्वीरें....
जब भी कभी किसी स्टाइलिश प्लेयर की बात की जाती है, तो उसमें भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का जरूर जिक्र किया जाता है। अपने खेल के साथ पंड्या अपनी लैविश लाइफ के लिए भी काफी फेमस हैं।
210
हाल ही में उन्होंने जो अपनी तस्वीरें शेयर की उसे देखकर उनकी फैंसी लाइफ का अंदाजा लगाया जा सकता है। चैन्नई को होटल में पूल किनारे वर्साचे के बाथ रोब में हार्दिक काफी हैंडसम लग रहे हैं।
310
हार्दिक के साथ ही उनकी पत्नी ब्लैक कलर की बिकनी पहने कहर ढा रही है। इस फोटो में नताशा बेटा होने के बाद भी काफी स्लिम नजर आ रही हैं।
410
वहीं, छोटू पंड्या हर बार की तरह इस बार भी बेहद क्यूट लग रहा है। इन तस्वीरों तो शेयर करते हुए भी हार्दिक ने लिखा कि 'पूल के लिए बहुत कूल, मेरा बेटा वॉटर बेबी हैं।'
510
कुछ ही घंटों में हार्दिक के साथ उनकी फैमली की इन तस्वीरों को 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है। वहीं, उनकी दोस्त और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी उनकी फोटो पर हार्ट इमोजी सेंड की। इसके साथ ही नताशा और हेयर स्टाइलिश आलिम हाकिम ने भी फोटो पर अपना रिएक्शन दिया है।
610
हार्दिक और नताशा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपनी सगाई से लेकर बच्चा होने की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके ही दी थी।
710
बता दें कि हार्दिक ने पिछले साल 1 जनवरी को नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर सबको सरप्राइज दिया था। इसके बाद दोनों ने लॉकडाउन में शादी की और नताशा के प्रेग्नेंट होने की खबर भी शेयर की। उनके घर 30 जुलाई 2020 को बेटे का जन्म हुआ था।
810
बेटे के जन्म के बाद हार्दिक काफी समय तक परिवार से दूर पहले दुबई फिर ऑस्ट्रेलिया में रहे थे। लेकिन पिछले 1-2 महीने से वह अपने घर वालों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
910
ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब उनसे इसी तरह की उम्मीद इंग्लैंड के खिलाफ भी की जा रही है। हालांकि पहले मैच में उन्होंने टीम में जगह नहीं मिली थी।
1010
चेन्नई में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की भारी हार के बाद, हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, क्योंकि टीम को बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई के साथ एक तेज गेंदबाज की भी जरूरत हैं।