IPL में किस टीम में जाएंगे अपनी टीम से निकाले गए खिलाड़ी, इन 9 बड़े प्लेयर्स पर होगी सबकी नजर

Published : Feb 10, 2021, 03:56 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। 18 फरवरी को चेन्नई में आईपीएल की नीलामी (Mini auction) होगी। इस नीलामी के लिए 8 टीमों के पास कुल 196.6 करोड़ रुपए हैं, जिससे टीमें अपने स्कॉड को मजबूत करेंगी। इससे पहले आईपीएल की सभी फ्रेंजाइजियों ने अपनी-अपनी टीम से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज किया था। इस बार रिलीज किए गए खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम भी है, जो काफी चौंकाने वाले है। ऐसे में ऑक्शन के दौरान इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी, कि ये किस टीम में जगह बनाते हैं....

PREV
19
IPL में किस टीम में जाएंगे अपनी टीम से निकाले गए खिलाड़ी, इन 9 बड़े प्लेयर्स पर होगी सबकी नजर

क्रिस मॉरिस (RCB)
इस बार रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने अपने सीनियर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को टीम से बाहर कर दिया है। उन्होंने आईपीएल में अबतक कुल 70 मैचों में 551 रन बनाएं हैं। ऐसे में इस साल उन्हें कौन सी टीम खरीदती है, इसपर सभी की निगाहें टिकी रहेगी।

29

स्टीव स्मिथ (RR)
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का राजस्थान रॉयल्स से जाना काफी शॉकिंग था। उनकी कप्तानी में RR ने कई शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में कई टीमें उन्हें अपने स्कॉड में शामिल करने के लिए उत्सुक है। स्मिथ ने आईपीएल में अबतक 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2333 रन बनाए हैं।

39

ग्लेन मैक्सवेल (KXIP)
आईपीएल में जब किसी तेज तर्रार बल्लेबाज की बात की जाती है, तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल का नाम जरूर लिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ समय से आईपीएल में उनके बल्ला शांत है, शायद इसी वजह से पंजाब की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब वह किस टीम का हिस्सा होंगे ये देखना होगा। बता दें कि आईपीएल के 82 मैचों में उन्होंने 1505 रन बनाए हैं। 

49

केदार जाधव (CSK)
पिछले सीजन में निराशाजनक परफॉर्मेंस देने वाली धोनी की टीम सीएसके से केदार जाधव रिलीज किए गए हैं। जिन्होंने कुल 87 मैचों में 1141 रन बनाए हैं।

59

टॉम बैंटन (KKR)
2020 में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए विदेशी खिलाड़ी टॉम बैंटन को 2021 में टीम से बाहर कर दिया है। उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 2 मैचों में 18 रन ही बनाए थे।

69

लसिथ मलिंगा (MI)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सालों से मुंबई की टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया। ऐसे में मलिंगा ने भी फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। यानि इस साल वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

79

मोइन अली (RCB)
आरसीबी के ऑलराउंडर मोइन अली भी इस साल दूसरी टीम में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें भी टीम से रिलीज किया गया है। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 19 मैचों में 309 रन और 10 विकेट अपने नाम किए है।

89

एरॉन फिंच (RCB)
ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज एरॉन फिंच भी इस साल आरसीबी के स्कॉड से रिलीज किए गए है। उनके बैटिंग आंकडे देख कई टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। 87 आईपीएल मैचों में फिंच ने 2005 रन बनाए हैं।

99

मिशेल मैक्ग्लाशन (MI)
मुंबई इंडियंस के बॉलर मिशेल मैक्ग्लाशन का अंतरराष्ट्रीय करियर तो अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में खूब धूम मचाई है, लेकिन इस साल उन्हें MI ने रिलीज किया है। उन्होंने आईपीएल के 56 मैचों में 71 विकेट अपने नाम किए हैं।

Recommended Stories