स्टाइल में भाई से दो कदम आगे निकले क्रुणाल, सोशल मीडिया पर छाया उनका रॉकस्टार लुक

स्पोर्ट्स डेस्क : जिस तरह बॉलीवुड में जय- वीरू, राम-लखन की जोड़ी है, ठीक उसी प्रकार क्रिकेट में ये टैग पंड्या ब्रदर्स को दिया गया है। हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) और क्रुणाल पंड्या अपने खेल के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। हार्दिक तो भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें हॉलीवुड स्टार की संज्ञा दी जाती है। लेकिन अब हार्दिक के भाई क्रुणाल भी अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। यूं तो लुक और स्टाइल के लिए फिल्म स्टारों की ही चर्चा होती है, लेकिन क्रिकेटर क्रुणाल पंड्‍या का रॉकस्टार लुक सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है। ये हेयर कट फेमस स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम (Aalim Hakim) ने किया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 10:07 AM / Updated: Dec 22 2020, 10:11 AM IST
19
स्टाइल में भाई से दो कदम आगे निकले क्रुणाल, सोशल मीडिया पर छाया उनका रॉकस्टार लुक

वैसे तो हार्दिक पंड्या का फैशन सेंस हमेशा ही टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है पर उनके भाई क्रुणाल भी किसी से कम नहीं हैं। अपने कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक के लिए वे काफी चर्चा में रहते है।

29

फिलहाल दोनों भाई मुंबई में मौजूद हैं, जहां एक तरफ हार्दिक फैमली मैन बने अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं, तो वहीं क्रुणाल पंड्या अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे है। 

39

हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हाकिम से अपना पूरा लुक ही चेंज करवा लिया। इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

49

वाइट और ब्लैक कलर की स्लीवलेस टी-शर्ट, गले में मोटी सी चेन, दाहिने हाथ में बड़ा सा टैटू और कानों में हीरे का कुंडल पहने क्रुणाल किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं।

59

पंड्‍या का रेजर शॉर्प कट उन्हें अलग ही लुक दे रहा है। इसमें क्रुणाल के एक तरफ के बाल जीरो कट में हैं, वहीं रेजर से तीन लाइन बनाई हुई है, जो कि सिर से लेकर उनकी आईब्रो तक जा रहा है। आईब्रो में भी सेम कट लगवाया हुआ है।

69

इन फोटोज में क्रुणाल की थोड़ी बढ़ी हुई दाढ़ी उन्हें अलग ही लुक दे रही है। फैंस उनकी फोटो पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स उन लुक की तारीफ कर रहे है, तो कोई उनके हाथों में पहनी हुई इसी महंगी घड़ी को पसंद कर रहे है। इससे पहले आईपीएल में उन्होंने दाढ़ी हटाके केवल मूंछ वाला लुक ट्राय किया था।

79

क्रुणाल के साथ-साथ अलीम हाकिम ने भी उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की है और लिखा की हमारे रॉकस्टार के लिए ये लुक। बता दें कि अलीम ही क्रुणाल और हार्दिक दोनों के हेयर स्टाइल सेट करते हैं।

89

दोनों ही भाई काफी लैविश जिंदगी जीते हैं। लेकिन शुरुआत में दोनों भाइयों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। उनके पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई कुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था।

99

हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के बड़े फैन रहे हैं। दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनके पिता ने 5 साल के हार्दिक और 7 साल के कुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर ही उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए थे। सालों मेहनत कर पंड्या ब्रदर्स अब खुशहाल जिंदगी जीते हैं और उनके लाखों - करोड़ों फैंस हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos