इस दौरान हार्दिक पंड्या की मां ने भी अगस्त्य केसाथ अपनी कुछ तस्वीर शेयर की और लिखा की हैप्पी 4 मंथ्स अगस्त्य। बता दें कि हार्दिक की मां नलिनी पंड्या (Nalini Pandya) भी आए दिन अपने पोते के साथ अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रहती हैं, जिसमें दादी और पोता एक साथ बहुत एंजॉय करते हैं।