सर्बिया में पली बढ़ी हैं हार्दिक की गर्लफ्रेंड नताशा, अमिताभ की फिल्म से शुरू हुआ था करियर

नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर सभी को सरप्राइज करते हुए गर्लफेंड नताशा के साथ सगाई कर ली। नताशा और हार्दिक के बीच अफेयर की खबरे लंबे समय से चल रही थी, पर हार्दिक और नताशा ने इंस्टाग्राम पर खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर इन खबरों की पुष्टि कर दी। हार्दिक की होने वाली पत्नी नताशा सर्बियन मॉडल हैं। नताशा की पढ़ाई लिखाई भी सर्बिया में ही हुई है। उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्याग्रह में आइटम नंबर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2020 4:21 PM IST
110
सर्बिया में पली बढ़ी हैं हार्दिक की गर्लफ्रेंड नताशा, अमिताभ की फिल्म से शुरू हुआ था करियर
सगाई करने से एक दिन पहले ही हार्दिक ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। हार्दिक ने नताशा के साथ फोटो शेयर की थी, जिससे साफ हो रहा था कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
210
नताशा ने तीन साल की उम्र में डांस सीखना शुरू कर दिया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने मॉडर्न स्कूल ऑफ बैले में एडमिशन लिया।
310
नताशा ने 2010 में मिस स्पोर्ट्स सर्बिया का खिताब जीतने के बाद अभिनय और डांस में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।
410
नताशा में साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उनके शुरुआती काम को ज्यादा तारीफ नहीं मिली।
510
साल 2013 में नताशा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म सत्याग्रह में आइटम नंबर 'हमरी अटरिया में' किया था। इस गाने के जरिए उन्हें बॉलीवुड में पहली बार पहचान मिली।
610
सत्याग्रह में आइटम नंबर करने के बाद नताशा ने बिग बॉस सीजन 8 में सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।
710
बादशाह के साथ "डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दो" सॉन्ग करने के बाद नताशा बॉलीवुड में खासी लोकप्रिय हो चुकी थी।
810
एक्टिंग की तुलना में नताशा का डांसिंग टैलेंट काफी बेहतर है। यही वजह है कि उन्हें फिल्मों में एक्टिंग की बजाय आइटम नंबर ज्यादा मिले हैं।
910
नताशा अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' में नजर आ चुकी हैं। डैडी में उन्होंने एक आइटम डांस किया था।
1010
नताशा ने फुकरे रिटर्न्स के गाने 'ओ मेरी मेहबूबा' में भी डांस किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos