हार्दिक के फैसले से चौक गए उनके माता-पिता, छुट्टी मनाने की बात कहकर गए दुबई और कर ली सगाई

नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नताशा स्टैनकोविक के साथ सगाई करके सिर्फ हमें या आपको नहीं चौकाया बल्कि उनके माता-पिता भी यह खबर सुनकर हैरान रहे गए थे। हार्दिक की सगाई की खबर उनके माता-पिता को सगाई के बाद ही मिली थी। हार्दिक ने अपने माता-पिता से कहा था कि वो दुबई छुट्टी मनाने जा रहे हैं, पर दुबई जाकर हार्दिक ने नताशा को प्रपोज कर दिया और सगाई कर ली। हार्दिक ने नताशा को अपने घरवालों से पहले ही मिलवाया था। उनके पिता ने कहा कि नताशा अच्छी लड़की है। हार्दिक के पिता हिमांशू उनके परिवार से भी मिल चुके हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2020 11:09 AM IST / Updated: Jan 05 2020, 07:08 PM IST
15
हार्दिक के फैसले से चौक गए उनके माता-पिता, छुट्टी मनाने की बात कहकर गए दुबई और कर ली सगाई
हिमांशू को हार्दिक की सगाई के बारे में पहले से कुछ भी नहीं पता था। सगाई के बाद ही उन्हें इस मामले की जानकारी हुई।
25
पांड्या के एक करीबी दोस्त का कहना है कि हार्दिक ने उन्हें सगाई पर बुलाया था। उन्होंने यह जानकारी भी दी थी कि हार्दिक और नताशा इस साल शादी नहीं करेंगे। यह कपल 2020 के बाद ही शादी के बंधन में बंधेगा।
35
पांड्या ने नए साल के मौके पर नताशा को एक बोट पर प्रपोज किया था। इस दौरान उनके कई करीबी दोस्त और भाई क्रुणाल पांड्या भी मौजूद थे।
45
हार्दिक का यह पहले से प्लान किया हुआ था। उन्होंने बोट में गायकों की एक टीम भी बुलाई थी, जिसने नताशा और हार्दिक के लिए गाने गाए थे, पर हार्दिक ने अपने माता-पिता को इस बात कोई जानकारी नहीं दी।
55
कॉफी विथ करण में हार्दिक ने कहा था कि उनके घर का माहौल काफी ओपन है और वो अपने जीवन से जुड़ी हर तरह की बातें अपने माता-पिता के साथ शेयर करते हैंस पर हार्दिक ने अपनी सगाई की जानकारी अपने पिता को क्यों नहीं दी यह समझ से परे है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos