घटिया सोच, राखी पर इस फोटो में ऐसा क्या गलत है जो शमी की वाइफ हसीन जहां को मिल रहा 'धार्मिक उपदेश'

स्पोर्ट्स डेस्क। लगता है कि सोशल मीडिया पर हसीन जहां और विवाद एक दूसरे के पूरक हो गए हैं। हसीन जहां की हर बात ट्रोल्स को परेशान करती है। वो चाहे डांस वीडियो हो, बोल्ड फोटो हो या तीज त्योहार पर उनके बच्चों की तस्वीर। लोगों के पास सिर्फ एक बहाना है हसीन जहां को ट्रोल करने का। मोहम्मद शमी की वाइफ पिछले दो साल से क्रिकेटर की जिंदगी से बाहर हैं। हालांकि वो लगातार चर्चा में हैं। इस बार इंस्टाग्राम पर बेटी की वीडियो की वजह से लोगों के निशाने पर हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 11:14 AM IST / Updated: Aug 04 2020, 06:32 PM IST
16
घटिया सोच, राखी पर इस फोटो में ऐसा क्या गलत है जो शमी की वाइफ हसीन जहां को मिल रहा 'धार्मिक उपदेश'

हसीन जहां ने जो वीडियो साझा किया है उसमें उनकी बेटी आयरा राखी बांधती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में राखी का गाना भी बज रहा है। गाने के बोल हैं- बहना ने भाई की कलाई पे.... हसीन जहां की धार्मिक पहचान मुसलमान की है और इसी वजह से कुछ लोग उनकी बेटी के राखी वीडियो पर सवाल उठा रहे हैं।
 

26

हसीन जहां ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी रक्षाबंधन.... अल्लाह मेरे बच्चों को हर रोज त्योहार जैसा आनंद दे।" इसी पोस्ट पर उन्हें कई लोग ट्रोल कर रहे हैं। 

36

एक यूजर ने तो हसीन जहां को पागल तक करार दे दिया। कमेन्ट बॉक्स में कुछ लोगों ने अल्लाह से दुआएं कर रहे हैं कि हसीन जहां को सद्बुद्धि मिले। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि हसीन जहां मुस्लिम होकर रक्षाबंधन कैसे मना सकती हैं। 
 

46

हालांकि तारीफ़ करने वाले यूजर्स की संख्या भी काफी ज्यादा है। कई लोगों ने हसीन जहां का बचाव किया और उनके रवैये को वक्त की जरूरत बताया। 
 

56

वैसे हसीन जहां को ट्रोलर्स की कोई फिक्र नहीं है। उन्हें अलग-अलग तस्वीरों और डांस वीडियो पर लगातार ट्रोल किया गया। लेकिन उल्टे हसीन जहां ने ही ट्रोलर्स की खबर ली। एक बार तो उन्होंने लिखा कि लोग गैरऔरतों को देखते ही क्यों हैं। 

66

हसीन जहां मॉडल-एक्टर हैं। पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी ने हर किसी का ध्यान खींचा है। उनके कई डांस वीडियो खूब चर्चा में रहे। शमी संग एक न्यूड फोटो पर खूब विवाद भी हुआ। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos