IPL में चियर लीडर हसीन जहां को दिल दे बैठे थे शमी, शादी से पहले तक क्रिकेटर को नहीं मालूम थे ये राज

स्पोर्ट्स डेस्क।  क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उनके वीडियो और फोटो सोशल साइट्स पर आते ही मीडिया के खबरों की सुर्खियां भी बनने लगी हैं। इससे हसीन जहां के बारे में बहुत से ऐसे राज हैं, जो अभी तक पर्दे के पीछे ही हैं। अब धीरे-धीरे हसीन जहां कि जिंदगी के बारे में भी कई राज खुल रहे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल की चियर लीडर कभी रही हसीन जहां कैसे क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेगम बन गई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2020 12:59 PM IST / Updated: Jul 16 2020, 07:31 PM IST

17
IPL में चियर लीडर हसीन जहां को दिल दे बैठे थे शमी, शादी से पहले तक क्रिकेटर को नहीं मालूम थे ये राज


हसीन जहां ने ग्रेजुएट किया है। उनके पिता कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। हसीन जहां को मॉडलिंग का शौक था। वह कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर भी रह चुकी हैं। 
 

27


मोहम्मद शमी केकेआर के लिए 2012-13 में खेले हैं। इस दौरान शमी की मुलाकात हसीन जहां से एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। तब, पहली ही नजर में शमी उन्हें अपना दिल दे बैठे थे।

37


दोनों ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया और बाद में निकाल कर लिया। जिसमें चुनिंदा ही लोगों को ही बुलाया गया था। शमी ने बताया कि हसीन ने उनसे पहली शादी की बात छुपाई थी। 

47


मोहम्मद शमी की बेगम बनने से पहले हसीन जहां ने 2002 में एक परचून की दुकान चलाने वाले शेख सैफुद्दीन से शादी कर ली थी। खास बात ये है कि हसीन की पहली शादी लव मैरिज थी। लेकिन 2010 में तलाक हो गया था।

57

अपनी दोनों बेटियों को हसीन ने भांजी बताया था। शादी के बाद जब उनको पत्नी हसीन के इस फरेब के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए दोनों बेटियों को अपना लिया था। उन्हें अपनी बेटी आएरा की तरह ही प्यार देने लगे थे। इसकी पुष्टि हसीन की दोनों बेटियां भी कर चुकी हैं।
 

67


पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए शमी का कहना है यह सब उनके क्रिकेट करियर को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है। विवाद गर्माने के बाद बीसीसीआई ने शमी को सैंट्रल कॉट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया।

77


मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं, 50 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 91 शिकार चुका है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos