ऐसे मिली थी वेडिंग रिंग
रोहित ने खुद इस बात को एक इंटरव्यू में कबूल किया था और बताया था कि वो अपनी शादी की रिंग भूल गए थे। उन्होंने कहा था कि, 'एयरपोर्ट पहुंचकर उमेश यादव की उंगुठी देखकर मुझे याद आया कि मैं अपनी रिंग पहनना भूल गया हूं। इसके बाद मैंने हरभजन सिंह को साइड में बुलाया और उनसे कहा कि आपकी जान पहचान का एक बंदा होटल में था, आप प्लीज उसे फोन करो और रिंग लेकर आने को बोल दो।' रोहित को रिंग तो मिल गई, लेकिन धीरे से ये बात सभी को पता चल गई और विराट कोहली ने तो इस बात का बतंगड़ ही बना दिया और उनकी खूब खिंचाई की।