इस वजह से भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन, पहली बार किसी खिलाड़ी ने वनडे में लगाई थी डबल सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क : गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत के उन खिलाड़ियों में से एक है, जिन्हें अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाना जाता है। सचिन क्रिकेट इतिहास के वो पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशल क्रिकेट (ODI) में पहली बार दोहरा शतक लगाया था। 24 फरवरी यानी आज की तारीख भारतीय क्रिकेट की हिस्ट्री में गोल्डन वर्ड्स में लिखी गई है, क्योंकि सचिन ने आज के दिन ही कारमाना करके दिखाया था, जिसकी कल्पना पहले कभी नहीं की गई थी, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, इस दिन के इतिहास के बारे में....

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 3:42 AM IST
18
इस वजह से भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन, पहली बार किसी खिलाड़ी ने वनडे में लगाई थी डबल सेंचुरी

दिन था 24 फरवरी 2010, जगह थी ग्वालियर का कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम और मौका था भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2010) के बीच वनडे मैच का। आम वनडे मैच की तरह सबसे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

28

भारत की टॉप सलामी जोड़ियों में से एक सचिन- सहवाग क्रीज पर बैटिंग करने उतरें, लेकिन मात्र 25 रन पर भारत को पहले झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा। वह साउथ अफ्रीका के वेयन पार्नेल की बॉल का शिकार हो गए थे। इस दौरान सहवाग ने सिर्फ 9 रन बनाए थे।

38

अब भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थी। उन्होंने पहले दिनेश कार्तिक और फिर यूसुफ पठान के सात बेहतरीन पार्टनरशिप करके टीम का स्कोर 300 तक पहुंचा दिया।

48

इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान धोनी के साथ मिलकर सचिन ने आखिरी की 55 गेंदों में 101 रन की नाबाद साझेदारी की और भारत का स्कोर 401 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर सचिन ने क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा इतिहास बना डाला।

58

इस गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर अपना और पूरे क्रिकेट जगत का पहला दोहरा शतक मारा। इस दौरान जैसे ही सचिन के 200 रन पूरे हुए पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़हाट और सचिन के नारों से गूंज उठा।

68

बता दें कि इस पारी में सचिन ने 147 गेंदों में ही अपनी डबल सेंचुरी पूरी कर ली थी, इसमें 25 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सबसे बड़ी बात की 200 रन बनाने के बाद वह धोनी के साथ नाबाद पवेलियन लौटे थे और दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 153 रनों से हराया था।

78

इसी के साथ उन्होंने 13 साल पहले पाकिस्तान के सईद अनवर के बनाए 194 रन के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। हालांकि सचिन की डबल सेंचुरी के 1 साल 9 महीने और 14 दिन बाद 8 दिसंबर 2011 को वीरेंद्र सहवाग ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 209 रन की पारी खेलकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 
 

88

वनडे में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 3 बार, पहले 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 209 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद 2014 में 264 और फिर साल 2017 में 13 दिसंबर को एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 208 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos