ICC अवॉर्ड्स 2020: दशक के सबसे शानदार खिलाड़ी बने विराट कोहली, धोनी को मिला ये सम्मान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता के बारे में तो हम सब जानते हैं। कोहली के नाम पहले से ही कई सारी उपलब्धियां हैं, इसी बीच वह 10 साल में अबतक के सबसे  बेस्ट प्लेयर बने हैं। विराट कोहली के शानदार रिकॉर्ड के लिए ICC ने उन्हें प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड (best cricketer of the decade) से नवाजा है। बता दें कि पिछले 10 सालों में कोहली इकलौते ऐसे क्रिकेटर रहे, जिन्होंने 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया। इस लिस्ट (ICC Awards 2020) में किसे क्या जगह मिली आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 10:07 AM IST / Updated: Dec 28 2020, 04:05 PM IST

18
ICC अवॉर्ड्स 2020: दशक के सबसे शानदार खिलाड़ी बने विराट कोहली, धोनी को मिला ये सम्मान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 12 साल पहले 18 अगस्त 2008 को अपना डेब्यू मैच खेला था, वह भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 175वें खिलाड़ी थे। 18 नंबर की जर्सी पहने जब इस खिलाड़ी ने अपना करियर शुरू किया, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि चंद सालों में ही ये क्रिकेट की दुनिया में सोने के अक्षरों में अपना नाम लिखवा लेंगे।
(फोटो सोर्स-गूगल)

28

हाल ही में कोहली के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुडी है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सर गारफील्ड सोबर्स मेल क्रिकेटर ऑफ द डेकेड और वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड से नवाजा गया। दरअसल, इस साल आईसीसीसी ने क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया, जिसमें कोहली ने बाजी मारी है। 
(फोटो सोर्स-गूगल)

38

विराट पिछले 10 साल में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। रन बनाने के साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके नाम 39 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 122 कैच भी पकड़े हैं।
(फोटो सोर्स-गूगल)

48

बता दें कि कोहली ने अबतक तीनों फॉर्मेंट में 20,396 रन बनाए, जो अपने आप में एक बेहतरीन रिकार्ड है। इस दौरान उन्होंने 66 शतक और 94 फिफ्टी लगाई हैं। 
(फोटो सोर्स-गूगल)

58

उनके इस अचिवमेंट के  बाद आईसीसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कोहली की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई भी दी। इससे पहले रविवार को आईसीसी ने इस दशक की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का एलान किया था। जिसमें आईसीसी ने इस दशक की टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी है।
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

68

विराट के अलावा भारतीय टीम के  पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ द डेकेड के लिए चुना गया। धोनी ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान इयान बेल के रन आउट होने के बावजूद उन्हें मैदान पर वापस बुलाया था, इसी कारण उन्हें स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना। धोनी हमेशा ही इस तरह फेयर प्ले खेलते आए है।
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

78

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना गया। स्मिथ ने 2011 से 2020 के बीच टेस्ट क्रिकेट में 7040 रन बनाए हैं। उनके नाम 26 सेंचुरी और 28 फिफ्टी शामिल है।
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

88

इस लिस्ट में अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान का नाम भी शामिल है। उन्हें ICC मेन्स टी-20 क्रिकेटर ऑफ द डेकेड अवॉर्ड से नवाजा गया। पिछले 10 सालों में उन्होंने टी-20 में सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए।
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos