श्रीलंका के खिलाड़ियों का कमाल
ICC की ताजा रैकिंग में सबसे बड़ा कमाल श्रीलंका के नए वनडे और टी20 इंटरनेशनल कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) और तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने किया है। इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने भी रैंकिंग में बढ़त हासिल ककी है। हाल ही में ढाका में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कुसल परेरा ने बल्ले और दुष्मंथा चमीरा ने गेंद से शानदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, बांग्लादेश ने इस सीरीज में जीत दर्ज की, लेकिन आखिरी मैच में 97 रनों से हार का सामना किया।