विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निकला उनसे आगे

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पापा बनने की खुशी मना रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ टेस्ट रैंकिंग में उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्‍ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में भी भारतीय बॉलर्स को नुकसान हुआ है। आइए आज आपको बताते हैं, कि टॉप 10 में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं और भारत के किन प्लेयर्स को इस लिस्ट में जगह मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 2:50 AM IST
110
विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट में ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर निकला उनसे आगे

आईसीसी ने मंगलवार को टॉप 10 टेस्ट बैट्समैन, बॉलर्स और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।

210

ICC की जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बैट्समैन में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं, जिनके पास 919 प्वाइंट्स है। बता दें कि विलियम्सन ने हाल ही पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 238 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने ये टॉप रैंक हासिल की थी।

310

वहीं, सिडनी में खेले गए टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 131 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे, जिसकी वजह से उनके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 900 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं और वह कोहली को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। 

410

चूंकि, विराट कोहली ने लगातार 2 टेस्ट मैच नहीं खेलें, इसलिए उनके प्वाइंट 870 है। दरअसल, अपने बेटी के पैदा होने से पहले ही विराट पैटरनिटी लीव पर भारत आ गए थे, इसी कारण वह टेस्ट रैंकिग में पिछड़े हैं।

510

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 866 प्वाइंट के साथ है। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम 781 अंकों के साथ पांचवे, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स 760 अंक के साथ छठे नंबर पर हैं।

610

वहीं, आईसीसीसी के रैंकिंग में भारतीय टीम के 2 और खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। अजिंक्य रहाणे 756 प्वाइंट के साथ 7वें और चेतेश्वर पुजारा 747 प्वांइट के साथ 8वें नंबर पर है। वहीं, नवें और दसवें नंबर पर न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं।

710

ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बॉलर्स की बात की जाए तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के नील वैगनर हैं।

810

चौथे, पांचवे, छठवे, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमश: टिम साउदी, जोश हेजलवुड, कागिसो रबाडा, जेम्स एंडरसन    और मिशेल स्टार्क हैं।

910

टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन को 2 स्थान का नुकसान हुआ है। वे 7वें से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारत के सबसे कुशल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान के साथ 9वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

1010

वहीं, आईसीसीसी की ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के बेहतरीन खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं। इस लिस्ट में अश्विन भी सातवें नंबर पर हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos