अश्विन के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए अबतक 76 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 2600+ रन और 386 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में 675 रन और 150 विकेट, वहीं टी20 में 412 रन और 52 विकेट उनके नाम दर्ज है।