स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। शुरुआती झटके के बाद कप्तान कोहली और स्टार स्पिनर आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 96 रनों की पार्टनरशिप की। विराट कोहली के आउट होने के बाद भी अश्विन अकेले डटे रहे और अपने करियर का 5वां शतक लगाया। इस गेंदबाज ने दिखा दिया कि ये सिर्फ बेहतरीन फिरकीबाज ही नहीं बल्कि एक शानदार बल्लेबाज भी हैं। अश्विन ने मात्र 134 गेंदों में अपने 100 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही अश्विन पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से भी आगे निकल गए हैं।