न्यूली मैरिड कपल युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने एक डेट पर पहुंचे। हाथों में मास्क पकड़े युजी फॉर्मल पैंट और ब्लेजर पहने बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं धनाश्री हाथ में हैंडबैग लिए सूट पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं।