हाथ में मास्क पकड़े बीवी के साथ चहल ने मनाया वैलेंटाइन डे, पिछले साल किया था पोस्ट- बुलाती है मगर जाने का नहीं

Published : Feb 15, 2021, 10:36 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भले ही इस वक्त टीम के साथ इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल रहे हो, लेकिन अपनी वाइफ के साथ वो काफी अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने वैलेंटाइन डे मनाया। एक-दूसरे के कमर पर हाथ रखें धनाश्री और चहल रोमांटिक पोज दे रहे हैं। लेकिन एक साल पहले युजी ने कहा था कि वो बुलाती है मगर जाने का नहीं। जी हां 15 फरवरी 2019 को युजवेंद्र चहल ने अपनी फोटो शेयर कर ये बात लिखी थी। शादी करते ही चहल के सुर बदल गए और एक साल बाद वह अपने वाइफ के साथ वैलेंटाइन डे (valentine's day) पर डेट पर जाते हुए नजर आएं। आइए आपको भी दिखाते हैं मिस्टर एंड मिसेज चहल की ये बेहतरीन फोटो..

PREV
17
हाथ में मास्क पकड़े बीवी के साथ चहल ने मनाया वैलेंटाइन डे, पिछले साल किया था पोस्ट- बुलाती है मगर जाने का नहीं

प्यार करने वालों के लिए 14 फरवरी का दिन बहुत खास होता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों के साथ वक्त बिताते हैं और एक-दूसरे को तोहफे भी देते हैं। 

27

न्यूली मैरिड कपल युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) भी शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाने एक डेट पर पहुंचे। हाथों में मास्क पकड़े युजी फॉर्मल पैंट और ब्लेजर पहने बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं। वहीं धनाश्री हाथ में हैंडबैग लिए सूट पहने बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

37

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने वैलेंटाइन डे की तस्वीरें पोस्ट की है। जिसपर 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक्स और कमेंट कर चुके हैं।

47

हालांकि चहल के पिछले साल वैलेंटाइन पोस्ट की बात करें तो वह इसमें साफ कह रहे हैं कि 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' और अब एक साल बाद अपनी बात से पलटकर वह अपनी पत्नी के साथ डेट पर निकले लिए।

57

वैलेंटाइन की फोटो के साथ ही चहल ने पुलावामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की तस्वीर शेयर कर उन्हें भी नमन किया।

67

मिस्टर एंड मिसेज चहल की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस फोटो में दोनों बहुत ही क्यूट नजर आ रहे हैं।

77

बता दें कि 22 तारीख को दोनों की शादी को 2 महीने पूरे हो जाएंगे। चहल और धनाश्री ने पिछले साल 22 दिसंबर को शादी की थी।
 

Recommended Stories