इंडियन बॉलर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने अनुष्का शर्मा, प्रतिमा सिंह (ईशांत शर्मा की पत्नी), आशिता सूद (मयंक अग्रवाल की पत्नी) और प्रिथी नारायणन (आर अश्विन की पत्नी) के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।। फोटो के कैप्शन में लिखा है, "बैक विद द लेडीज !!! "