क्रिकेटर्स कर रहे फील्ड पर मेहनत, तो मैदान के बाहर ग्लैमर का तड़का लगा रही अनुष्का से लेकर संजना तक

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (England vs India) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल (Oval) ग्राउंड में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन पूरी भारतीय टीम 191 रनों पर सिमट गई। इसके बाद उतरी इंग्लैंड की टीम ने भी पहले ही दिन तीन बल्लेबाज गंवा दिए। एक तरफ जहां क्रिकेटर्स मैदान पर कड़ी मशक्कत करते नजर आए, तो मैदान के बाहर उनकी पत्नियां ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। गुरुवार को कई क्रिकेटर्स की वाइफ (cricket wives) ने अपने पतियों को चीयर करती फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्टैंड्स पर खड़ी टेस्ट मैच इंजॉय कर रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, अनुष्का से लेकर संजना तक इन फोटोज में कैसी लग रही हैं.....

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2021 3:02 AM IST
16
क्रिकेटर्स कर रहे फील्ड पर मेहनत, तो मैदान के बाहर ग्लैमर का तड़का लगा रही अनुष्का से लेकर संजना तक

भारतीय टीम के कप्तान की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) और अन्य क्रिकेटरों की पत्नियों के साथ ओवल में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चीयर कर रही हैं। 

26

इंडियन बॉलर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और टीवी प्रेजेंटर संजना गणेशन ने अनुष्का शर्मा, प्रतिमा सिंह (ईशांत शर्मा की पत्नी), आशिता सूद (मयंक अग्रवाल की पत्नी) और प्रिथी नारायणन (आर अश्विन की पत्नी) के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।। फोटो के कैप्शन में लिखा है, "बैक विद द लेडीज !!! "

36

ये सभी क्रिकेटर्स की पत्नियां वेस्टर्न आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है और उनकी स्माइल इन फोटोज को पिक्चर परफेक्ट बना रही है।

46

आर अश्विन की पत्नी के साथ-साथ उनकी बेटी भी दूरबीन से अपने पापा का मैच देखती नजर आ रही है। प्रिथी नारायणन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी और बेटी की ये तस्वीर पोस्ट की। 

56

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में है। ऐसे में जब पति अपने मैच में बिजी हो जाते है, तो पत्नियां आपस में ग्रुप बनाकर अपनी गर्लगैंग के साथ इंजॉय करती हैं।
 

66

इससे पहले ये सभी औरतें एक साथ एक बेक करती नजर आई थीं। जिसमें सभी ने शानदार केक्स बनाए थे और बच्चों को खिलाए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos