स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारत लगातार इंटरनेशल मैच खेल रही है और दूसरी तरफ टीम के शानदार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि जिस गेंदबाद ने 6 मैचों में 24 विकेट झटके है, उसे खेलने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ नेट्स और स्टैंडबाय बॉलर्स को मौका दिया जा रहा है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था। बता दें कि 2019 के बाद से उन्होंने अब कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला।