IND vs SA: रोहित को ODI का कप्तान बनाए जाने के बाद दुनियाभर से दिग्गजों के कमेंट, वॉन बोले, "बहुत अच्छा फैसला"

टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारत का वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद क्रिकेट जगत की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित को टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने का स्वागत किया है। वहीं क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी (ICC) ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट की। आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी रोहित को कप्तान बनाए जाने का स्वागत किया।  

Asianet News Hindi | Updated : Dec 09 2021, 12:01 PM IST
18
IND vs SA: रोहित को ODI का कप्तान बनाए जाने के बाद दुनियाभर से दिग्गजों के कमेंट, वॉन बोले, "बहुत अच्छा फैसला"

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत की कप्तानी करने वाले सलामी बल्लेबाज अब वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान के रूप में पूर्णकालिक जिम्मेदारी संभालेंगे। रोहित की बतौर नियमित वनडे कप्तान पहली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी। भाररतीय टीम साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

28

बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित को कप्तान बनाए जाने का एलान करते हुए लिखा, "भारतीय सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी 20 आई टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला किया है।" 

38

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने सीमित ओवरों की कप्तानी रोहित शर्मा को देने के बीसीसीआई के फैसले की सराहना की। वॉन ने लिखा, "बहुत अच्छा फैसला।"

Related Articles

48

आईसीसी (ICC) ने सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित को कप्तान नियुक्त करने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले की सराहना की और इसे "एक नए युग की शुरुआत" कहा। आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, "विराट कोहली-रोहित शर्मा। भारत के पुरुषों के सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत।"

58

आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले रोहित को इस खास मौके पर फ्रेंचाइजी ने एक तस्वीर के साथ बधाई दी। मुंबई इंडियंस ने ट्वीट में लिखा, "भारत का 45वां नंबर सफेद गेंद वाले क्रिकेट में मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।" 

68

प्रख्यात क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने संभावित तर्क के साथ समझाया कि कैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ देश में खेल को आगे ले जाएंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "विराट कोहली कितने भी महान खिलाड़ी हों, यह उनके पास पहुंचने का समय है। यह अपरिहार्य है कि उन्हें नुकसान का अहसास होगा। दो कप्तानों के साथ यह हमेशा मुश्किल होता है जब दोनों सभी प्रारूप खेल रहे हों और यह महत्वपूर्ण है द्रविड़, कोहली और रोहित सहज हैं और एक समान दृष्टि रखते हैं।"

78

रोहित का डबल प्रमोशन

भारत की सीनियर चयन समिति ने रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया है। 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बतौर नियमित उपकप्तान उनकी पहली सीरीज होगी। भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इन सभी को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया था। 

88

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos