288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से विराट कोहली (65 रन) टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा ओपनर शिखर धवन (61 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
अंत के ओवर्स में दीपक चाहर की 54 रनों की तूफानी पारी ने मैच में रोमांच जरूर पैदा किया लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके। भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे।