19 साल बाद फिर सा. अफ्रीका में TEAM INDIA के हाथ रहे खाली, बॉलर्स ने किया प्रभावित, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए फ्रीडम सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच और सीरीज में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2022 1:15 PM IST / Updated: Jan 14 2022, 07:05 PM IST
111
19 साल बाद फिर सा. अफ्रीका में TEAM INDIA के हाथ रहे खाली, बॉलर्स ने किया प्रभावित, बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया

केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए फ्रीडम सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। तीसरे टेस्ट में भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया था। प्रोटियाज ने यह लक्ष्य 63.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। 

211

बल्लेबाजों ने डुबोई लुटिया  

भारतीय टीम ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए, जिसके जबाव में सा. अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन बनाए। इसके बाद भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजों की नाकामी के चलते 198 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका को 212 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में भारत के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। रिषभ पंत ने अकेले 100* रन बनाकर संघर्ष किया।  

311

19 साल से भारत के हाथ खाली 

इस सीरीज में भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा था लेकिन टीम एक बार फिर से चूक गई। भारत आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा 1992-93 में किया था। तब से लेकर पिछले दौरे तक भारत ने 8 सीरीज खेली है। 8 में से 7 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। 

411

ऋषभ पंत ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक 

तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया। पंत ने अपने चारों शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। पंत साउथ अफ्रीका में शतक जमाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत 139 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए।  

511

विराट-पंत के बीच 5वें विकेट के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी 

विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पांचवें विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। यह साउथ अफ्रीका में पांचवें विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही। 

सा. अफ्रीका में भारत की ओर से 5वें विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारियां 

220 रन - सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग, ब्लोमफ़ोन्टेन 2001/02 
94 रन - विराट कोहली और ऋषभ पंत, केपटाउन 2021/22 
87 रन - मोहम्मद अजहरुद्दीन - प्रवीण आमरे, डरबन 1992/93 

611

विराट ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक 

टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का 28वां और दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक जमाया। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 158 गेंदों का सामना किया। विराट 201 गेंदों में 79 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जमाया। ये इस सीरीज में विराट का पहला और एकमात्र अर्धशतक भी रहा। 

टेस्ट में विराट कोहली के सबसे धीमे अर्धशतक: 

171 बनाम इंग्लैंड, नागपुर 2012/13
158 बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन 2021/22
123 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2020/21
120 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2021

711

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन 

तीसरे मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने सातवीं बार एक पारी में 5 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह कपिल देव और इरफान पठान के बाद 27 टेस्ट में यह कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा बुमराह (5/42) ऐसे तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने केपटाउन में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले हरभजन सिंह (7/120) और एस. श्रीसंत (5/114) ये कारनाम अंजाम दे चुके हैं। 

811

विराट टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले छठे भारतीय

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर पहुंच गए। भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 164 मैचों में कुल 210 कैच लिए थे। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी: 

कैच - खिलाड़ी (मैच)

210 - राहुल द्रविड़ (164) 
135 - वीवीएस लक्ष्मण (134)
115 - सचिन तेंदुलकर (200)
108 - सुनील गावस्कर (125)
105 - मोहम्मद अजहरुद्दीन (99)

911

कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। विराट साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। पहली पारी में 14वां रन बनाने के साथ ही विराट कोहली ने वर्तमान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (624 रन) को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। उनके नाम साउथ अफ्रीका में 1,161 रन बनाने का रिकॉर्ड है।  

1011

कीगन पीटरसन बने मैच और सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 

कीगन पीटरसन सीरीज और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। 3 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के 6 पारियों में उन्होंने 44.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 268 रन बनाए। इस सीरीज में उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए।  

1111

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर की जोहान्सबर्ग में नाबाद 96 रनों की मैच जिताऊ पारी ने उनकी टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग (10वां रैंक) में वापसी करवाई। वे जनवरी 2019 के बाद पहली बार टॉप-10 में आए हैं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos