IND vs SA 1st Test: पिछले दो दिनों में गिर चुके हैं 31 विकेट, जानिए मैच के चौथे दिन और क्या कुछ रहा खास

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे फ्रीडम सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2021 5:51 PM IST / Updated: Dec 29 2021, 11:37 PM IST
19
IND vs SA 1st Test: पिछले दो दिनों में गिर चुके हैं 31 विकेट, जानिए मैच के चौथे दिन और क्या कुछ रहा खास

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जीत की तैयारी कर ली है। भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रनों का कठिन लक्ष्य दिया है। 

29

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की। भारत ने 94 रनों पर ही साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिरा दिए। साउथ अफ्रीका टीम अब भी भारत के लक्ष्य से 211 रन पीछे है। वहीं भारतीय टीम जीत से महज 6 विकेट दूर है। 

39

मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 40.5 ओवर खेले। दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) 52 रन बनाकर नाबाद रहे। वे अब तक 122 गेंदों का सामना कर चुके हैं और पारी में 7 चौके लगा चुके हैं। 

49

चौथे दिन साउथ अफ्रीका की ओर से आउट होने बल्लेबाजों में एडेन मार्करम (1 रन), पीटरसन (17 रन), वान डेर (11 रन) और केशन महाराज (8 रन) शामिल रहे। भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट ले चुके हैं। वहीं मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। 

59

सेंचुरियन में आज तक चेज नहीं हुआ 250 से अधिक का लक्ष्य 

भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत की संभावना काफी बढ़ गई है। इसके पीछे वजह ये है कि आज तक सेंचुरियन में 250 से अधिक का लक्ष्य चेज नहीं किया गया है। सेंचुरियन में अब तक सबसे सफल चेज करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है। साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने 2 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य का हासिल कर लिया था।  

सेंचुरियन में सबसे सफल रन चेज (टेस्ट में) 

लक्ष्य - विजेता टीम - पराजित टीम 

249 रन - इंग्लैंड - साउथ अफ्रीका 
226 रन - साउथ अफ्रीका - श्रीलंका 

69

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में किया निराश 

मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से सर्वाधिक 34 रन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बनाए थे। दूसरा सर्वाधिक स्कोर ओपनर केएल राहुल (23 रन) ने बनाया। राहुल ने पहली पारी में शतक (123 रन) जमाया था। इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज पारी अपना असर नहीं छोड़ पाया। 

कप्तान विराट कोहली (18 रन), मयंक अग्रवाल (4 रन), चेतेश्वर पुजारा (16 रन), अजिंक्य रहाणे (20 रन) और अश्विन (14 रन) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को जेन्सन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए। लुंगी एनगिडी के खाते में 2 विकेट आए। 

79

मैच के चौथे दिन गिरे 13 विकेट, तीसरे दिन ढेर हुए थे 18 बल्लेबाज  

मैच के चौथे दिन कुल 13 विकेट गिरे। 9 विकेट दूसरी पारी में भारतीय टीम के और 4 विकेट दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के। इससे पूर्व मैच के तीसरे दिन विकेटों की पतझड़ देखने को मिली थी। तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे थे। पहले 7 विकेट पहली पारी में भारतीय टीम के गिरे और इसके बाद 10 विकेट साउथ अफ्रीका की पहली पारी में। फिर 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी में। मैच के पहले दिन केवल 3 विकेट गिरे थे। 

89

विराट कोहली इस नहीं लगा सके एक भी शतक 

विराट साल एक भी शतक जमाने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने इस साल 11 टेस्ट में 28.21 के मामूली औसत से केवल 536 रन बनाए। वे 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ चार अर्धशतक ही बनाने में कामयाब हो सके। विराट कोहली के लिए पिछला कुछ वक्त बतौर बल्लेबाज चुनौतियों भरा रहा है, उन्होंने पिछली 60 पारियों और 768 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है। 

99

33 वर्षीय विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में पहली पारी में 35 रन और दूसरी पारी में 18 रन ही बनाकर आउट हो गए। दोनों ही पारियों में दोनों ही पारियों में उन्होंने शुरुआत तो ठीक की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos