जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स में खेले गए फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 6:15 PM IST / Updated: Jan 07 2022, 12:40 AM IST
111
जोहानसबर्ग में 29 साल में पहली बार मिली हार, शार्दुल ने रचा इतिहास, देखें- IND vs SA मैच में 5 दिन के खास पल

साउथ अफ्रीका (South Africa) ने जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को 243 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत लिया है। जीत के लिए जरूरी 240 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 67.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

211

डीन एल्गर ने बने भारत की जीत की राह में रोड़ा 

ऐसा नहीं है कि इस मैदान पर 240 का लक्ष्य बेहद आसान था लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने उसे अपनी दमदार बल्लेबाजी से आसान बना दिया। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 51.06 की स्ट्राइक रेट से 188 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 10 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक रहा। 

311

भारतीय टीम की जोहान्सबर्ग में 29 सालों में ये पहली हार है। इस मैदान में भारत ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

411

चौथे दिन केवल एक विकेट ले पाए भारतीय गेंदबाज 

मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से नाकाम रहे और केवल एक ही विकेट ले पाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को दिन की पहली सफलता 175 के स्कोर पर दिलाई। शमी ने वॉन डर दुंसे (40 रन) को पुजारा के हाथों कैच करवाकर चलता किया। भारतीय गेंदबाजों को आउटफील्ड गीला होने के कारण भी नुकसान उठाना पड़ा। गेंद गीला होने के कारण गेंदबाज गेंद से कमाल नहीं दिखा सके। इसका फायदा अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उठाया और मैच जल्दी निपटा दिया। 

511

चौथे दिन बारिश ने किरकिरा किया मजा 

इससे पूर्व चौथे दिन का खेल बारिश के कारण अपने तय समय से शुरू नहीं हो पाया। लगभग साढ़े पांच घंटे तक बारिश होती रही जिससे मैच काफी प्रभावित हुआ। लगातार हुई बारिश के कारण आउटफील्ड गीला हो गया। हालांकि जोहानसबर्ग का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है जिससे बारिश रुकने के कुछ ही देर में ग्राउंड स्टाफ में ग्राउंट को खेलने लायक स्थिति में ला दिया। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से शुरू हो सका। अंपायर्स ने चौथे दिन 34 ओवर का खेल संभव बताया, हालांकि साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मैच जल्दी से निपटा दिया।

611

मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने धमाकेदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (एक पारी में): 

7/61 शार्दुल ठाकुर, जोहानसबर्ग 2021/22
7/66 आर. अश्विन, नागपुर 2015/16
7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11

711

जोहानसबर्ग के वांडरर्स में एक पारी के दौरान 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने 1992-93 के दौरे पर 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

वांडरर्स में भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

7/61 - शार्दुल ठाकुर 2021/22 
6/53 - अनिल कुंबले 1992/93
5/104 - जवागल श्रीनाथ 1996/97
5/40 - एस श्रीसंत 2006/07
5/54 - जसप्रीत बुमराह 2017/18
5/29 - मोहम्मद शमी 2017/18 

811

भारत की ओर से पहली पारी में सर्वाधिक 50 रन कप्तान केएल राहुल ने बनाए। 37.59 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। ये उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। बतौर टेस्ट कप्तान टेस्ट अपने पहले मैच में 50 प्लस स्कोर बनाने वाले वे 8वें भारतीय खिलाड़ी बने। 
 

911

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली सोमवार को चोटिल होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान में नहीं उतरे। टॉस के समय ये खुलासा हुआ कि विराट मैच में नहीं खेल रहे हैं। एनवक्त पर उनकी जगह केएल राहुल टॉस के लिए मैदान में उतरे। केएल राहुल भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बने। 

1011

पुजारा ने 7 पारियों के बाद जमाया टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। पुजारा ने 7 पारियों के बाद टेस्ट फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 61.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। उन्हें रबाडा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनकी इस पारी को देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगा की वे लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इस पारी के दौरान उनका आत्मविश्वास गजब का था। 

1111

रहाणे ने पार किया धोनी का रिकॉर्ड  

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जमाया। 74.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। उन्होंने 9 पारियों बाद टेस्ट अर्धशतक जमाया। रहाणे इस मैच में (4,906 रन) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (4,876 रन) के रिकॉर्ड को पार किया। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos