स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs SA T20I) में आपने कई बार साउथ अफ्रीकन गेंदबाज केशव महाराज का नाम सुना होगा। पांचवें और आखिरी मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी भी की। हालांकि, बारिश के चलते यह मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों के बीच यह सीरीज ड्रॉप रही। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि कौन है साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान की केशव महाराज (keshav maharaj) और उनका भारत से क्या नाता है। साथ ही आपको दिखाते हैं उनकी खूबसूरत वाइफ की फोटोज...
साउथ अफ्रीका के कप्तान की केशव महाराज का भारत से खास नाता है। दरअसल, केशव का खानदान भारत में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाला था।
28
केशव के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि 1874 में उनके पूर्वज साउथ अफ्रीका के डरबन में कृषि करने के लिए आ गए थे, क्योंकि उस समय वहां पर काफी अफसर थे। ऐसे में केशव का जन्म भी साउथ अफ्रीका में ही हुआ। केशव के पिता भी क्रिकेटर रह चुके हैं।
38
इतना ही नहीं केशव महाराज हनुमान जी के भी बड़े भक्त हैं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि कैसे वह मंदिर में पूजा करते नजर आ रहे हैं।
48
इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम को वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। तब केशव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए 'जय श्री राम' लिखा था।।
58
केशव महाराज सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुल 51.4K फॉलोअर्स हैं।
68
इसी साल 14 अप्रैल 2022 को उन्होंने लेरीशा नाम की लड़की से शादी की। उनकी वाइफ बेहद ही खूबसूरत है और वह अक्सर अपनी वाइफ के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
78
लेरीशा पेशे से एक कथक डांसर है। दोनों ने शादी से पहले 4 साल तक एक दूसरे को डेट भी किया। केशव की मां के 50वें जन्मदिन पर लेरिशा ने खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी थी।
88
32 साल के बाएं हाथ दाएं हाथ गेंदबाज ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 42 टेस्ट मैच में 150 विकेट, 21 वनडे इंटरनेशनल में 25 विकेट और 13 t20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट चटकाए हैं।