विराट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'क्वारंटाइन डायरीज- बिना प्रेस की हुई टी-शर्ट, आरामदायक काउच और देखने के लिए अच्छी सीरीज।' एक फैन ने लिखा कि विराट ने 'बिजली बचाने के लिए अपनी टी-शर्ट प्रेस नहीं की', तो एक यूजर ने कहा कि 'पत्नी के बिना पति की हालात ऐसी ही हो जाती है'।