इसी बीच हरभजन सिंह ने 1 रन लेने के बाद ब्रेट ली की पीठ थपथपा दी। ये देख सायमंड्स चिढ़ गए और हरभजन सिंह को काफी कुछ कहने लगे। बदले में गर्म खून वाले हरभजन सिंह ने हिंदी में तेरी मां की कहा, जिसे अंग्रेजी में सायमंड्स ने मंकी समझ लिया। इसे क्रिकेट में नस्लभेदी कमेंट माना जाता है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शिकायत कर दी।