स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम की यंग ब्रिगेड ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उन्हीं में एक और नया नाम जुड़ गया है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का, जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार फिफ्टी तो लगाई ही है, साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज/ विकेटकीपर बन गए।उन्होंने कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जो एक बल्लेबाज और विकेटकीपर थे।