इस युवा खिलाड़ी ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, गाबा के मैदान पर जड़ा अपना 1000वां टेस्ट रन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम की यंग ब्रिगेड ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उन्हीं में एक और नया नाम जुड़ गया है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का, जिन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार फिफ्टी तो लगाई ही है, साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज/ विकेटकीपर बन गए।उन्होंने कैप्टन कूल रहे एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जो एक बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 7:14 AM IST
17
इस युवा खिलाड़ी ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, गाबा के मैदान पर जड़ा अपना 1000वां टेस्ट रन

वैसे तो क्रिकेट में हर दिन कोई नया रिकॉर्ड बनता या टूटता है। लेकिन आज युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

27

यंग विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। गाबा के मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने पहले ही रन में अपना 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए।

37

1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले ऋषभ पंत भारत के 7वें विकेटकीपर हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, लेकिन पंत ने पहले के 6 विकेटकीपर की तुलना में तेज गति से ये रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 40.04 का रहा।

47

बता दें कि पंत ने अपने टेस्ट क्रिकेट की 27वीं इनिंग में 1000  रन बनाए है। जबकि, धोनी ने 32 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाए थे।

57

ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऋषभ पंत ने इस खेल में शानदार फिफ्टी लगाई है।

67

इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने इससे पहले सिडनी टेस्ट मैच में भी जबर्दस्त पारी खेली थी और दूसरी पारी में 97 रन बनाए थे।

77

ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर में पंत ने अबतक 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाने के साथ ही 1000 से ज्यादा रन बना लिए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos