अपने पहले मैच में उन्होंने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लिए है। उनसे पहले 16 गेंदबाज अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट हासिल कर चुके थे। जिनमें भगवत चंद्रशेखर, दिलीप जोशी और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन प्रसिद्ध ने इन सबसे आगे निकलकर 4 विकेट अपने नाम किए।