'क्रिकेट के भगवान' की बराबरी करने से बस एक कदम दूर है Virat Kohli, वनडे में करना होगा ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम में किसी को रिकॉर्ड्स का बादशाह कहा जाता है, तो वो हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जिन्होंने कम समय में वो मुकाम हासिल किया, जो बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी नहीं कर पाता है। इस लिस्ट में एक नाम जो हमेशा सबसे ऊपर रहता है, वो है 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का। लेकिन मंगलवार को पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे इंटरनेशनल (India vs England 1st ODI)  में कोहली के पास सचिन की बराबरी करने का मौका है। जी हां, अगर इंग्लैंड के खिलाफ कोहली वनडे सीरीज में शतक बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। आइए आपको बताते हैं, कौन सा है वो रिकॉर्ड, जिसे कोहली तोड़ सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 3:23 AM IST

17
'क्रिकेट के भगवान' की बराबरी करने से बस एक कदम दूर है Virat Kohli, वनडे में करना होगा ये काम

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चले रहे है। टी20 सीरीज में उन्होंने 73, 77 और 80 रन नाबाद बनाए, लेकिन उनके शतक का सूखा अब भी बरकरार है। वनडे सीरीज में सेंचुरी मारकर कोहली दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं।

27

जी हां, सचिन के नाम वनडे में घरेलू जमीन पर 20 शतक दर्ज है और कोहली के 19 शतक हैं। ऐसे में अगर विराट इस सीरीज में एक भी शतक लगाते हैं, तो वह सचिन की बराबरी कर लेंगे और अगर 2 शतक लगाते हैं, तो उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

37

इतना ही नहीं 1 शतक लगाने के साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हो जाएंगे। अभी वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ 41-41 शतक से बराबरी पर हैं। कोहली के शतक बनाते ही वह पहले नंबर पर आ जाएंगे। 

47

बतौर कप्तान पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम 22 शतक हैं। वहीं, कोहली के नाम 21 शतक दर्ज हैं। 1 शतक के साथ वह सचिन और पोंटिंग दोनों की बराबरी कर लेंगे।

57

विराट के पास युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड की भी बराबरी का भी मौका है। अगर वो इस सीरीज में शतक मारते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

67

बता दें कि कोहली ने वनडे में आखिरी बार शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मारा था। उन्होंने 1 साल 122 दिन से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं मारी है। फैंस को अब कोहली के शतक का इंतजार है।

77

विराट कोहली ने अब तक 91 टेस्ट, 251 वनडे इंटरनेशनल और 88 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 7490 रन है। उनका बेस्ट स्कोर 254 रन नाबाद है। वनडे में 12040 रन (बेस्ट 183) और टी20 में उनके नाम 3159 रन दर्ज है। टी 20 में उनका बेस्ट स्कोर 94 नाबाद है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos