3D प्रोजेक्टर-VVIP बॉक्स-स्वीमिंग पूल-4 ड्रेसिंग रूम...जैसी हाइटेक सुविधाओं से लैस है नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच (IND vs ENG, 3rd Test) अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (motera stadium) में खेला जा रहा है। 24 फरवरी से यहां पर होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। उन्होंने ऐलान किया कि, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली यहां मौजूद नहीं रहे, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया। इस स्टेडियम का निर्माण 1983 में हुआ था, लेकिन अब इसे रेनोवेट करके दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया गया है। आइए आज आपको बताते हैं, इस मैदान की खासियत के बारे में..

Asianet News Hindi | Published : Feb 24, 2021 10:24 AM IST
115
3D प्रोजेक्टर-VVIP बॉक्स-स्वीमिंग पूल-4 ड्रेसिंग रूम...जैसी हाइटेक सुविधाओं से लैस है नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

लगभग 1 साल से स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट का मजा लेने वाले फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्रिकेट प्रेमी भारत और इंग्लैंड के पिंक बॉल टेस्ट का मजा दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में देखकर ले रहे हैं। इस स्टेडियम में पहले केवल 53 हजार दर्शकों के बैठने की जगह थी, लेकिन अब इसमें एक साथ 1.32 लाख लोग बैठकर मैच का लुत्फ ले सकते हैं। हालांकि कोरोना के चलते अभी 50 फीसदी लोगों को मैच देखने की अनुमति दी गई है।

215

आज इस एक साल पहले 24 फरवरी को ही इस स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम हुआ था। अब 24 फरवरी 2021 को भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

315

अहमदाबाद का ये स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है। इसे अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम (Sardar Patel Stadium) के नाम से भी जाना जाता है। 

415

स्टेडियम को बनाने में 700 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया है। इस स्टेडियम की खास बात ये है कि कहीं से बैठकर भी मैच देखा जाए तो विजन एकदम क्लियर होगा, क्योंकि मैदान के बीच में एक भी पिलर या अन्य कोई अड़चन नहीं है।

515

इस स्टेडियम को बनाने के लिए 1 लाख मिट्रिक टन लोहे का इस्तेमाल किया गया है, जिसका वजन पेरिस के एफिल टॉवर से 10 गुना ज्यादा है। इसके साथ ही इसमें  14 हजार मिट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जो लंदन टॉवर के बराबर है।

615

इस स्टेडियम की रूप-रेखा अमेरिकन कंपनी Populous ने बनाई है। इसी कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी डिजाइन किया था। इसके साथ Larsen & Turbo ने इसे डिजाइन और बनाने का काम किया है।

715

इस स्टेडियम में अलग-अलग प्रकार की 11 पिचें हैं, जिसमें से 5 में लाल मिट्टी और 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 2 प्रैक्टिस ग्राउंड भी खिलाड़ियों के लिए बनाए गए हैं, जिसमें 9 पिचें हैं। 

815

अक्सर हम देखते हैं कि बारिश के चलते कई बार मैच को काफी समय के लिए रोकना पड़ता हैं, लेकिन इस स्टेडियम की खासियत है कि कितनी भी बारिश क्यों न हो मैदान सिर्फ आधे घंटे में सूख जाएगा।

915

वीआईपी गेस्ट के लिए मोटेरा स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स भी बनाए गए हैं। हर कॉरपोरेट बॉक्स में 25 आरामदायक सीटें बनाई गई है। 

1015

इसके अलावा इसमें  50 डीलक्स रूम और 5 सूट रूम भी बनाए गए है, जिनका साइस किसी 7 स्टार होटल के रूम से कम नहीं है।
 

1115

इस स्टेडियम मे इनडोर और आउटडोर गेम्स के लिए जगह, रेस्तरां, ओलिंपिक साइज का स्वीमिंग पूल, जिम्नेशियम, पार्टी एरिया भी दिया गया है।

1215

गेम्स के साथ-साथ यहां 3डी प्रोजेक्टर थियेटर/टीवी रूम भी बनाया गया है।

1315

बता दें कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम था, लेकिन अब अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम इस लिस्ट में टॉप पर आ गया है। बता दें इसमें चार ड्रेसिंग रूम बनाए गए है। ये दुनिया का पहला स्टेडियम है, जहां 4 ड्रेसिंग रूम है।

1415

स्टेडियम में फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स लगाई गई है, जो दिखने में काफी आकर्षक है। LED लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई भी नजर नहीं आएंगी।
 

1515

क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक जैसे अन्य स्पोर्ट्स के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। इसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का 'भूमिपूजन' भी किया। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे लेकर अमित शाह का कहना है कि लगभग सभी लोकप्रिय ओलंपिक खेलों की सुविधाएं खेल परिसर में तैयार हो रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos