क्रिकेट के अलावा इस स्टेडियम में आने वाले समय में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस, रनिंग ट्रैक जैसे अन्य स्पोर्ट्स के लिए एकेडमी बनाई जाएगी। इसके लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने बुधवार को अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का 'भूमिपूजन' भी किया। यह 236 एकड़ में बनाया जाएगा। इसे लेकर अमित शाह का कहना है कि लगभग सभी लोकप्रिय ओलंपिक खेलों की सुविधाएं खेल परिसर में तैयार हो रही हैं।