स्टेडियम में दूरबीन से दूसरे शख्स को देखती पकड़ी गई नताशा, हार्दिक नहीं तो किसपर थी निगाहें

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच (India vs England 4th T20I) में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस को देखने उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी स्टेडियम में मौजूद थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। लेकिन ये क्या दूरबीन लगाकार नताशा अपने पति को छोड़ थर्ड अंपायर को क्यों देखती नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं पंड्या की पत्नी की ये फोटो..

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 6:46 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 12:18 PM IST

17
स्टेडियम में दूरबीन से दूसरे शख्स को देखती पकड़ी गई नताशा, हार्दिक नहीं तो किसपर थी निगाहें

व्हाइट और ब्लू ड्रेस पहनकर नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच नें अपने पति और उनकी टीम को चीयर करने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

27

हालांकि इस फोटो में दूरबीन लगाए नताशा थर्ड अंपायर पर नजरें टिकाई बैठी हैं। दरअसल, इस मैच में 2 मौके ऐसे आए थे, जब तीसरे अंपायर ने सॉफ्ट सिग्नल देकर सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर को आउट करार दिया था। 

37

ऐसे में नताशा उन्हें ही दूरबीन से तलाशती नजर आई, कि वो थर्ड अंपायर है कौन, जिसने जमीन पर गेंद टच होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को आउट दे दिया था। दरअसल, 14वें ओवर में सूर्यकुमार ने सैम करन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधे डेविड मलान के हाथों में चली गई। मैदानी अंपायर से सॉफ्ट सिग्नल में आउट कहा था ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी इसी फैसले को बरकरार रखा और उन्हें आउट करार दिया।

47

इससे पहले तीसरे टी20 मैच में हार्दिक की वाइफ नताशा उनको चीयर करने मैदान पर आई थी, जिसमें वह ग्रे कलर की टी शर्ट और चश्मा लगाई नजर आ रही थी।
 

57

बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया (Team India)ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की 185 रनों का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना पाई और भारत मैच जीत गया। उसकी जीत में सबसे अहम भूमिका सूर्यकुमार यादव (57), शार्दुल ठाकुर (3/42) और हार्दिक पांड्या (2/16) ने निभाई। 

67

7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे हार्दिक ने पहले 8 बॉल पर 11 रन बनाए। इसके बाद 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। 

77

इस मैच में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए उनके घर वालों के अलावा कोई और स्टेडियम में नहीं था, क्योंकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिछले मैच से पहले दर्शकों की एंट्री पर एक फिर बैन लगा दिया था।     

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos