डेब्यू मैच में अंपायर की गलती से आउट हुए Suryakumar Yadav ! जानें क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टी20 (India vs England 4th T20I) भरपूर रोमांच से भरा हुआ था। रोहित शर्मा और केएल राहुल के 26 रनों पर आउट होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी लगाई और टीम को 185 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा करने में मदद की। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गवां कर सिर्फ 177 रन बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया। लेकिन सूर्यकुमार का आउट होना किसी के गले नहीं उतर रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) यह दोनों बल्लेबाज अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के फैसले के आधार पर आउट हुए। जिसपर अब कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सॉफ्ट सिग्नल क्या होता है और यह काम कैसे करता है...

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 2:35 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 12:40 PM IST

19
डेब्यू मैच में अंपायर की गलती से आउट हुए Suryakumar Yadav ! जानें क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल

जब अंपायर अपने किसी फैसले पर निश्चित नहीं होते है, तो वो तीसरे अंपायर को सॉफ्ट सिग्‍नल देते हैं। ये सिग्‍नल आउट या नॉट आउट का होता है, लेकिन अगर थर्ड अंपायर भी कोई फैसला नहीं दे पाता है, तो ऐसी स्थिति में मैदानी अंपायर के फैसले को सही करार दिया जाता है। सॉफ्ट सिग्‍नल को लाने की अहम वजह थी टू डाइमेंशनल टीवी कैमरों से साफ विजुअल नहीं दिख पाता है, जिसके चलते ज्यादातर बार थर्ड अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट ही देते थे।

29

हालांकि सूर्यकुमार यादव को सॉफ्ट सिग्नल पर आउट देना काफी विवादों में घिर गया है, क्योंकि उनका कैच लेने के दौरान गेंद जमीन पर छुई थी। दरअसल, 14वें ओवर में सूर्यकुमार को आउट दिया गया। उन्होंने सैम कर्रन की गेंद पर स्वीप लगाया और बॉल सीधे डेविड मलान के हाथों मे चली गई। 

39

जब सॉफ्ट सिग्नल देकर अंपायर से फैसला तीसरे अंपायर के पास रेफर किया तो, रीप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद जमीन को छुई है लेकिन कई एंगल से रीप्ले देखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया। 

49

सूर्यकुमार यादव के साथ ही वाशिंगटन सुंदर को भी सॉफ्ट सिग्नल के चलते आउट करार दिया गया। आखिरी ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आदिल रशीद ने सुंदर का कैच लपका। लेकिन उनका पैर कैच लेते समय बाउंड्री को छूते हुए दिखा था, फिर भी मैदानी अंपायर ने सुंदर को भी आउट करार दिया था, क्योंकि उससे जुड़े कुछ ठोस वीडियो नहीं मिले थे। बता दें कि सुंदर ने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ दिया था और दूसरी बॉल में वह आउट हो गए।

59

इस तरह सूर्यकुमार को आउट देने के बाद सोशल मीडिया पर अंपायर के फैसले को लेकर कई तरह के ट्वीट किए जा रहे है। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे गलत करार दिया और इंस्टाग्राम पर आंखों में पट्टी बंधी ये फोटो शेयर कर लिखा कि थर्ड अंपायर ने उस निर्णय को लेते हुए।

69

सहवाग ही नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण ने भी तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट सिग्नल के फैसले को हटा देना चाहिए। 

79

एक यूजर ने ट्वीटर पर ये फोटो शेयर कर लिखा कि इतना गलत कैसे हो सकते हो भाई !
 

89

इस तरह की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 

99

सूर्यकुमार की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई। उन्होंने 31 गेंदों पर शानदार 57 रन बनाए। जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े। उनकी डेब्यू फिफ्टी को लेकर उनकी हर जगह तारीफ की जा रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos