ऐसे में नताशा उन्हें ही दूरबीन से तलाशती नजर आई, कि वो थर्ड अंपायर है कौन, जिसने जमीन पर गेंद टच होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को आउट दे दिया था। दरअसल, 14वें ओवर में सूर्यकुमार ने सैम करन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधे डेविड मलान के हाथों में चली गई। मैदानी अंपायर से सॉफ्ट सिग्नल में आउट कहा था ऐसे में थर्ड अंपायर ने भी इसी फैसले को बरकरार रखा और उन्हें आउट करार दिया।