दरअसल, इस मैच में 14 वें ओवर में सूर्यकुमार ने सैम कर्रन की गेंद पर स्वीप लगाया और बॉल सीधे डेविड मलान के हाथों मे चली गई। इसके बाद मैदानी अंपायर सॉफ्ट सिग्नल देकर तीसरे अंपायर के पास चले गए। जब रीप्ले देखा गया तो, साफ लग रहा था कि गेंद जमीन को छुई है लेकिन कई एंगल से रीप्ले देखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया।