स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टी20 (India vs England 4th T20I) भरपूर रोमांच से भरा हुआ था। रोहित शर्मा और केएल राहुल के 26 रनों पर आउट होने के बाद अपना पहला मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने शानदार फिफ्टी लगाई और टीम को 185 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा करने में मदद की। जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गवां कर सिर्फ 177 रन बना पाई और भारत ने मैच जीत लिया। लेकिन सूर्यकुमार का आउट होना किसी के गले नहीं उतर रहा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) यह दोनों बल्लेबाज अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल के फैसले के आधार पर आउट हुए। जिसपर अब कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सॉफ्ट सिग्नल क्या होता है और यह काम कैसे करता है...